छत्तीसगढ़ कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग में बेरोजगारों के पंजीयन की आनॅलाइन प्रक्रिया प्रारंभ
छत्तीसगढ़ शासन, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग द्वारा रोजगार पंजीयन की आनॅलाइन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। आनॅलाइन रोजगार पंजीयन के लिए आवेदक साइट में लॉगआन करने पर रोजगार पंजीयन की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदक पेज में आनॅलाइन रोजगार सेवा को क्लिक करने पर छत्तीसगढ एम्प्लायमेंट सर्विस का पेज खुलता है । इस पेज में “न्यू जॉॅब सीकर”’ को क्लिक करने पर रोेजगार सेवा का प्रांरभिक पेज खुलेगा। जिसमें राज्य एवं जिला का नाम चयन करने पर रोजगार पंजीयन का फार्म खुल जाएगा है। इस फार्म में आवेदक को अपने बारे में जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, जाति, पत्र व्यवहार का पता आदि भरना होता है । इन जानकारियों को भरने के बाद आवेदक को रोजगार पंजीयन क्रमांक, यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) : कौशल विकास योजना के तहत अशासकीय प्रशिक्षण प्रदाताओं पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। कौशल विकास योजना उनके लिए सिर्फ कमाई का जरिया नहीं रहेगा। एक-एक प्रशिक्षण प्रदाताओं की क्षमता आंकी जाएगी। कम उपस्थिति पर उनका पंजीयन निरस्त किया जाएगा। कलेक्टर भीम सिंह की अध्यक्षता…
बिलासपुर : जिले के 10 सरकारी विभागों ने बेरोजगारों को स्वरोजगार का गुर सिखाने के लिए रजिस्ट्रेशन तो करा लिया, लेकिन साल भर बाद भी ट्रेनिंग के नाम पर कुछ भी नहीं किया। यही नहीं, बायोमैट्रिक्स को वेबपोर्टल से भी लिंकअप नहीं किया गया है। कलेक्टर ने इन विभागों का…
अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) : सरगुजा पुलिस अब सिक्यूरिटी गार्ड के क्षेत्र में रोजगार दिलाने जिले के युवाओं को ट्रेंड करेगी। ट्रेनिंग सेंटर के लिए मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सरगुजा पुलिस का पंजीयन नंबर मिल गया है। पुलिस के एक्सपर्ट ट्रेनर चयनित युवाओं को पुलिस लाइन में एक महीने की…