लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : तकनीकी प्रशिक्षण देकर बेरोजगार युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने की पहल शुरू हो गई है। कौशल विकास मिशन योजना के तहत लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के कंप्यूटर सेंटर में शुरू होने वाले इस निश्शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर है।
सहायक निदेशक सेवायोजन आरसी श्रीवास्तव ने बताया कि कंप्यूटर सेंटर में कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण के लिए आवेदन मांगे गए हैं। हाईस्कूल पास 18 से 35 वर्ष के युवक प्रशिक्षण में हिस्सा ले सकते हैं। प्रशिक्षण प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि कंप्यूटर टैली, डाटा इंट्री आपरेटर और रिटेल एक्जीक्यूटिव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। 300 से 400 घंटे के प्रशिक्षण के एवज में युवाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यहीं पर युवाओं के लिए त्रिपलसी का कोर्स भी न्यूनतम दरों में कराया जा रहा है।
मॉडल करियर सेंटर में मिलेगा प्रशिक्षण
मॉडल करियर सेंटर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कराएगा। चारबाग के बांसमंडी चौराहे के पास स्थित सेवायोजन मुख्यालय में निश्शुल्क साक्षात्कार का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सेंटर प्रभारी डीके वर्मा ने बताया कि युवाओं को उच्च अधिकारियों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। सेंटर में भी युवा आकर निश्शुल्क करियर की सलाह ले सकते हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.