बिलासपुर (छत्तीसगढ़) : जिला कौशल विकास प्राधिकरण के माध्यम से मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी जिले के युवाओं को प्रशिक्षण देगी। इसके लिए लिखित परीक्षा मल्टीपरपज स्कूल में हुई। दसवीं-बारहवीं पास ढाई सौ युवकों ने परीक्षा में भाग लिया। मैरिट के आधार पर 40 युवाओं का चयन गुड़गांव में होने जा रही ट्रेनिंग के लिए होगा। शुरुआत में दो माह का प्रशिक्षण गुड़गांव स्थित कंपनी के मुख्य कारखाने में दिया जाएगा। इसके बाद अलग-अलग वर्कशॉप में इन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। परीक्षा के बाद आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर अन्बलगन पी. ने युवाओं से कहा कि वे लगन से प्रशिक्षण ले और घर से दूर रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहे। प्रशिक्षण को बीच में न छोड़े। इस मौके का बेहतर उपयोग करें। छत्तीसगढ़ के बच्चे अच्छा प्रशिक्षण लेंगे तो आगे भी यहां के युवाओं को मौका मिलेगा। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के नोडल अधिकारी ओम पांडेय ने बताया कि प्रदेश के केवल दुर्ग और बिलासपुर जिले में युवाओं को यह अवसर मिल रहा है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.