जमशेदपुर : सामाजिक कार्यकर्ता रुचि नरेंद्रन ने कहा ब्यूटी थेरेपी और हेयर स्टाइलिंग काफी अच्छा कोर्स है। यह महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में मददगार साबित होगा। ब्यूटी सेक्टर अब संगठित हो रहा है और आने वाले समय में इस कोर्स के विद्यार्थियों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह बातें रुचि नरेंद्रन ने शनिवार को टाटा सामुदायिक केंद्र में आयोजित प्रमाणपत्र वितरण समारोह में कहीं।
समारोह में ब्यूटी थेरेपी और हेयर स्टाइलिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 23 युवा महिलाओं को प्रमाणपत्र दिया गया। प्रशिक्षण छह महीने से दिया जा रहा था, जो 23 दिसंबर को समाप्त हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम टाटा स्टील स्किल डेवलपमेंट सोसायटी (टीएसएसडीएस) और वंदना लूथरा कलर्स एंड कलर्स (वीएलसीसी) ने संयुक्त रूप से संचालित किया। प्रशिक्षण का चौथा बैच था। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली कई महिलाओं को प्रसिद्ध सैलोन डीसी लांज, वीएलसीसी हेल्थ केयर यूनिट, वीएलसीसी ब्यूटी फिटनेस एंड स्लिमिंग सेंटर, सन स्पा और वेलनेस ट्रीट आदि से रोजगार के ऑफर मिले हैं। अन्य प्रशिक्षुओं ने स्वयं का बिजनेस शुरू करने का निर्णय लिया है। समारोह में कैप्टन अमिताभ, हेड, स्किल डेवलपमेंट, सीएसआर, टाटा स्टील, देवाशीष चटर्जी, सीनियर मैनेजर, स्किल डेवलपमेंट, सीएसआर, टाटा स्टील, योगेश ठाकुर, मैनेजर, स्किल डेवलमेंट एंड ट्रेनिंग, वीएलसीसी, कनिका प्रसाद, हेड, वीएलसीसी इंस्टीट्यूट आदि मौजूद थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.