कौशल विकास के लिए टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट और पावर सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया ने मिलाया हाथ
जमशेदपुर : टाटा पावर स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने मंगलवार को पावर सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ समझौता किया। समझौता के तहत मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस में स्किल्स कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। टाटा पावर ने फैसला लिया कि मैथन और जोजोबेड़ा प्लांट के आसपास रहने वाले युवाओं को रोजगार लायक बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। 12 सप्ताह के इस कोर्स में दो सप्ताह का फील्ड प्रशिक्षण होगा। कंपनी ने अपने दोनों इकाइयों के मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों को भी मेंटेनेंस स्किल्स कोर्स करने के लिए प्रस्ताव दिया है। कंपनी की सीईओ सह एमडी प्रवीर सिन्हा ने कहा कि प्रशिक्षण हासिल करने के बाद कर्मचारियों की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। नए इंजीनियर भी तैयार होंगे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
रांची : झारखंड बिजली वितरण निगम अब अपने कर्मियों को विशेष तकनीकी और तनाव मुक्त रहने का प्रशिक्षण देने का काम करेगी। इससे संबंधित प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन निगम के एमडी राहुल पुरवार ने सोमवार को किया। तनाव मुक्त रहने का प्रशिक्षण शुरू करने का कार्य किया है इस मौके…
जमशेदपुर : जेएनटाटा वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (जेएनटीवीटीआई) के माध्यम से टाटा स्टील युवाओं का कौशल विकास करेगा। जेएनटीवीटीआई को टाटा स्टील के कैपेबिलिटी डेवलपमेंट विभाग द्वारा संचालित एक सार्वजनिक ट्रस्ट के रूप में स्थापित किया गया था। ट्रस्ट का उद्देश्य इच्छुक युवाओं को रोजगार और उद्यमशीलता के अवसर प्रदान करने…
मुंबई : बदहाल और जर्जर अवस्था में पहुंच गए राज्य के आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) के दिन फिर से लौटने लगे हैं। इन संस्थानों को टाटा मोटर, भारत फोर्ज, फैक्स वैगन जैसी देश-विदेशी कंपनियों का साथ मिल गया है। अपने-अपने क्षेत्र की दिग्गज कंपनियां कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर फंड) का…