10 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने के लि‍ए उबर ने मारुति‍-एनसीडीसी से मि‍लाया हाथ, UberSHAAN के तहत 10 लाख अनस्किल्ड लोगों को दी जाएगी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग

नई दिल्ली : ट्रांसपोर्टेशन ऐप उबर ने मारुति और नेशनल स्किल डेवपलमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के साथ पार्टनरशिप पर साल 2018 तक 10 लाख लोगों को ट्रेनिंग देने का नया कदम उठाया है। उबर इंडिया के प्रेसिडेंट अमित जैन बताया कि UberSHAAN प्रोग्राम के तहत अनस्किल्ड लोगों को स्किल डेवलपमेंट और ड्राइवर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा, ट्रेनड ट्राइवर्स को कमर्शियल लाइसेंस, व्हीकल फाइनेंसिंग और लीज सॉल्यूशन देने में मदद की जाएगी।

कंपनी का प्लान
अमित जैन ने कहा कि UberSHAAN के साथ हमारी योजना साल 2018 तक 10 लाख लोगों के लिए जीवन यापन के मौके बनाना और भारत के एंत्रप्रेन्योर बेस को तेजी से बढ़ाना है। हमारी नेशनल स्किल डेवपलमेंट कॉरपोरेशन और मारुति सुजुकी के साथ पार्टनरशिप हमारे मकसद को पूरा करने के लिए मददगार साबित होगी। भारत में उबर के प्लैटफॉर्म के साथ करीब 4 लाख ड्राइवर्स जुड़ चुके हैं। ट्रिप के मामले में अमेरिका के बाद भारत उबर के लिए दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन गया है।

मारुति देगी 30 हजार ड्राइवर्स को ट्रेनिंग
मारुति सुजुकी के एक्जीक्युटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) आर. एस. कल्सी ने कहा कि वह इस प्रोग्राम के तहत 30 हजार ड्राइवर्स को ट्रेनिंग देने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए हम सुरक्षित और जिम्मेदार ड्राइविंग को प्रमोट करेंगे।

4 माह का पायलेट प्रोजेक्ट
उबर और मारुति दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद और चेन्नई में 4 माह का पायलेट प्रोजेक्ट चलाएंगे। ट्रेनिंग और कमर्शियल लाइसेंस देने में मदद करने के साथ-साथ उबर व्हीकल फाइनेंसिंग और लीज सॉल्यूशन का ऑफर भी देगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.