इंटरनेट पर दुनिया का सबसे बड़ा प्रोफेशनल नेटवर्क लिंक्डइन ने भारत में कामगारों (औद्योगिक श्रमिकों) और नौकरी चाहने वालों में कौशल विकास और रोजगारपरकता बढ़ाने में मदद के लिए आईएलएंडएफएस कौशल विकास निगम के साथ साझेदारी की है. इसके तहत व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम होंगे, जिनका उद्देश्य श्रमिकों या नौकरी चाहने वालों को पेशेवर माहौल प्रदान कर शिक्षा और रोजगार के अंतर को पाटना है.
हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर फोकस
इस कार्यक्रम को प्रायोगिक तौर पर देश भर में आईएलएंडएफएस कौशल विकास केंद्रों में इसी महीने से शुरू किया जा रहा है और प्रारंभिक बैच में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कॅरियर तलाशने वाले 400 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया जाएगा.
सबको मिलेगी समान पहुंच
लिंक्डइन इंडिया के कंट्री मैनेजर एवं उत्पाद प्रमुख, अक्षय कोठारी ने कहा, “हम श्रमिकों के कौशल विकास तथा अवसरों तक सबको समान पहुंच उपलब्ध कराने में मदद के लिए आईएलएंडएफएस कौशल के साथ साझेदारी करने को लेकर उत्साहित हैं.”
वर्कफोर्स की पर्याप्त उपलब्धता है भारत में
कोठारी ने कहा, “भारत में श्रमबल की पर्याप्त उपलब्धता है, जो कारोबार और हमारी अर्थव्यवस्था का कायाकल्प कर सकते हैं. हम आशा करते हैं कि यह साझेदारी प्रतिभा की मांग और आपूर्ति के बीच के अंतर को कम करने में मदद करेगी, ताकि नौकरी चाहने वालों को सही नौकरी हासिल करने के लिए प्रशिक्षण मिल सके और कारोबारी भी उपयुक्त प्रतिभा हासिल कर सकें.”
आईएलएंडएफएस स्किल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरसीएम रेड्डी ने कहा, “आईएलएंडएफएस ऑनलाइन लर्निग के लिए स्किलिंग मॉड्यूल्स, सोर्स जॉब्स तैयार करेगी और 24 राज्यों में 300 संस्थानों के अपने नेटवर्क के माध्यम से यह सुनिश्चित करेगी कि प्रशिक्षुओं को इस प्लेटफॉर्म से लाभ मिलना शुरू हो.”
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.