दिल्ली : 27 अप्रैल को दिल्ली के विज्ञान भवन में सभी राज्यों के कौशल विकास मंत्रियों की एक कॉन्फ्रेंस होने जा रही है। इस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान करेंगे। कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के कौशल विकास मंत्री एवं सेक्रेटरी भी हिस्सा लेंगे। कॉन्फ्रेंस में कौशल विकास मंत्रालय नेशनल स्किल डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन के सहयोग से एक पोर्टल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें अप्रेंटिस करने वाले उम्मीवार अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सरकार इनका ऑनलाइन डाटाबेस बनाने की तैयारी कर रही है। साथ ही, इस पोर्टल में आईटीआई ट्रेनिंग सेंटर्स की मान्यता भी ऑनलाइन चेक करने के अलावा उनका मूल्यांकन भी देखा जा सकेगा।
कॉन्फ्रेंस में माओवादी हिंसा से प्रभावित जिलों में आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों को राज्य सरकारों के अधिकारियों के जरिए ट्रेनिंग पूरी होने के प्रमाण पत्र भी सौंपे जाएंगे। कौशल विकास मंत्रालय के सहयोग से छत्तीसगढ़, झारखंड समेत 9 राज्यों में आत्मसमपर्ण करने वाले नक्सलियों की मुख्यधारा में वापसी के लिए कई ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार की योजना के मुताबिक माओवादी हिंसा से प्रभावित 47 जिलों में 47 आईटीआई और 64 कौशल विकास केन्द्र खोले जाने हैं। अकेले छत्तीसगढ़ में ही 9 आईटीआई के साथ 14 कौशल विकास केन्द्र खोले जा चुके हैं।
एक दिवसीय स्टेट मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस में कौशल विकास मंत्रालय एनएबीएच (नेशनल एक्रीडेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स) के सहयोग से बनाए नए नियमों से भी पर्दा उठाएगा। इसके साथ ही इस दौरान कौशल विकास मंत्रालय आईटीआई में नए कोर्सेज की शुरुआत के लिए नए समझौतों का भी आदान प्रदान करेगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.