फ्लीट मैनेजमेंट का कौशल विकास पर कार्यक्रम

जमशेदपुर : जुस्को अपने ऑटो इंजीनियर्स को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम शुरू कर रही है। जुस्को के फ्लीट मैनेजमेंट सेंटर की ओर से सोमवार को जुस्को ग्रीन में इसका शुभारंभ किया गया। इसका उद्घाटन जुस्को एमडी आशीष माथुर और विशिष्ट अतिथि जुस्को श्रमिक यूनियन अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय ने मिलकर किया। यहां बता दें कि टाटा स्टील और जुस्को के एमडी सहित सभी अधिकारियों की चार पहिया गाड़ियों की मरम्मत का काम फ्लीट मैनेजमेंट सेंटर ही देखता है। यहां मारूति 800 से लेकर ऑडी, मर्सिडीज सहित सभी प्रकार के हैवी व्हीकल्स की मरम्मत होती है। कार्य की विविधता को देखते हुए फ्लीट मैनेजमेंट सेंटर अपने ऑटो इंजीनियर्स को हर तरीके से दक्ष करना चाहता है। इसी उद्देश्य से स्किल इन्हांसमेंट प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।

Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.