आईटीआई सब जगह, लेकिन परीक्षा मुख्यालय में …

महासमुंद : कौशल विकास योजना के तहत जिले में राज्य और केंद्र सरकार प्रशिक्षण संबंधी पाठयक्रमों को जोर-शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है। वहीं अफसरशाही व्यवस्था पर हावी होने के चलते सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए साल में चार बार महासमुंद जाना पड़ रहा है। महासमुंद आकर भी छात्रों काे यहां के आईटीआई भवन तक पहुंचने काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

महासमुंद जिले के सभी ब्लॉक में राज्य शासन ने आईटीआई आरंभ किया है। वहीं केंद्र सरकार की ओर से निजी और शासकीय आईटीआई भी संचालित हो रही है। राज्य सरकार की ओर से संचालित आईटीआई सराईपाली और बसना के विद्यार्थी बसना में ही परीक्षा देते हैं। वहीं इनमें केंद्र सरकार की ओर से संचालित कोर्स की होने वाली परीक्षा लिए विद्यार्थियों को महासमुंद जाना पड़ता है। बसना शासकीय आईटीआई के इलेक्ट्रिकल के 21 और कोपा के 26 विद्यार्थियों को व सराईपाली के निजी आईटीआई के इलेक्ट्रिकल, फिटर और कोपा के 220 और पिथौरा के निजी आईटीआई के 136 विद्यार्थियों को साल में चार बार परीक्षा देने के लिए महासमुंद जाना पड़ता है।

परीक्षा देने 150 किमी सफर करना पड़ता है : सराईपाली बसना के परीक्षार्थियों को महासमुंद जाने 150 किमी सफर करना पड़ता है। सराईपाली और बसना में दोनों में शासकीय आईटीआई है। यहां परीक्षा ली जा सकती है। केंद्र सरकार की मान्यता प्राप्त आईटीआई के विद्यार्थियों को सेमेस्टर सिस्टम में परीक्षा देनी होती है। हर सेमेस्टर में प्रेक्टिकल के लिए फिर थ्योरी के लिए इस तरह दो सेमेस्टर में चार बार महासमुंद के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

नए भवन में इलेक्ट्रिकल कोर्स शुरू होगा

शासकीय आईटीआई सराईपाली में वर्तमान में कोपा कोर्स ही संचालित हो रही है। इसमें 52 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया है। प्राचार्य लक्ष्मी नारायण पटेल ने बताया कि इस साल नए भवन में शिफ्ट होने के बाद अगले सत्र से इलेक्ट्रिकल कोर्स भी शुरू होगा। उसके बाद आईटीआई केंद्र सरकार के मान्यता के अधीन आ जाएगा। बसना में इलेक्ट्रिकल के साथ कोपा संचालित है। यहां कोपा में 52, फिटर में 42, इलेक्ट्रिकल में 21 सीट हैं। राज्य सरकार के अधीन चल रहे कोर्स की परीक्षा बसना में होती है। बसना के कुछ विद्यार्थियों को महासमुंद जाना पड़ता है व निजी आईटीआई जो कि केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त है, उन्हें परीक्षा के लिए महासमुंद जाना पड़ता है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.