भुवनेश्वर (ओडिशा) : प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं के कौशल विकाश पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो आने वाले दिनों में घरेलू कामों को निपटाने के बाद महिलाएं भी 10 हजार रुपये तक प्रतिमाह की कमाई कर सकती हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में 10 करोड़ लोगों को दक्ष कर रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य उन्होंने रखा है। इसे सकार करने के लिए हमने एक प्रोजेक्ट तैयार किया है और अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को नवादा जिला के खनवा में प्रायोगिक तौर पर शुरू भी कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि खनवा गाव में लगभग 15 सौ परिवार रहते है। शुरुआती तौर पर अब तक लगभग पाच सौ परिवार उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ गए हैं। इन महिलाओं को गाधी जी के चरखे से सूत काटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह चरखा आधुनिक तकनीक यानी सौर ऊर्जा से चलाया जा रहा है। इसके जरिए कम से कम एक महिला घरेलू कामों को समाप्त करने के बाद कम से कम छह से 10 हजार रुपये प्रतिमाह की कमाई कर सकती है।
सिंह ने कहा कि हम कम से कम एक हजार महिलाओं को दक्ष करके इस योजना को आगे बढ़ाएंगे। ये एक हजार महिलाएं कई हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध कराएंगी। गावों में महिलाओं के आर्थिक रूप से मजबूत होने से बच्चों की शिक्षा दर और बढ़ेगी। आय होने के साथ-साथ गाव स्वच्छता की ओर बढ़ेंगे। इतना ही नहीं ये महिलाएं बच्चियों के सशक्तिकरण के लिए प्रेरक होंगी।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.