हरियाणा में केंद्र सरकार के स्किल इंडिया कैम्पेन को जबरदस्त झटका, आईटीआई में 65 प्रतिशत से ज्यादा सीटें बची खाली

फरीदाबाद : केंद्र सरकार के स्किल इंडिया कैम्पेन को जबरदस्त झटका लगा है। अंतिम काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद प्रदेशभर की आईटीआई संस्थानों में 65 प्रतिशत से ज्यादा सीटें खाली पड़ी हैं। प्राइवेट कॉलेज बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए प्राइवेट मैनेजमेंट दाखिला डेट को 31 अगस्त तक बढ़ाने की मांग करने लगे हैं। तीन निर्धारित काउंसलिंग के बाद शुक्रवार से आईटीआई में मैनुअल काउंसलिंग शुरू हो गई है।

अक्सर पीएम मोदी आईआईटी के साथ-साथ आईटीआई को तव्वजो देकर स्टूडेंट्स को स्किल्ड बनने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इसलिए आईटीआई एडमिशन में संस्थानों ने मोदी फोटो का खूब यूज किया। लेकिन इस बार मोदी भी आईटीआई संस्थानों को स्टूडेंट्स नहीं दिला पाए। आलम यह है कि प्रदेशभर की आईटीआई में 65 फीसदी सीटें रिक्त हैं। तीसरी और अंतिम काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद प्रदेशभर की 149 सरकारी और 223 प्राइवेट की कुल 90 हजार 101 सीटों पर अभी तक 27 हजार 465 सीटों पर दािखले हुए हैं। इनमें से सरकारी आईटीआई की 57 हजार 959 सीटों पर 25 हजार 211 पर ही दाखिले हुए हैं। सरकारी आईटीआई में 44 प्रतिशत सीटें भर पाई हैं।

आईटीआई में एडमिशन के लिए नहीं पहुँच रहे स्टूडेंट

दाखिला प्रक्रिया के मामले में औद्योगिक नगरी फरीदाबाद की आईटीआई संस्थानों को थोड़ी राहत मिली है। जिले में 5 सरकारी और 4 प्राइवेट आईटीआई हैं। इनमें एनआईटी की सरकारी आईटीआई में 880 सीटें, फतेहपुर बिल्लौच में 304, पाली में 214, महिला आईटीआई फरीदाबाद में 214, ऊंचा गांव में 266 सीटें हैं। इसी तरह एटीएम ग्लाेबल आईटीअाई सेक्टर 37 में 188, कबूलपुर बांगर स्थित पंडित एलआर प्रा. आईटीआई में 162, नीमका स्थित सांई मोहन आईटीआई में 136 और पन्हेड़ा खुर्द शारदा आईटीआई में 120 सीटें हैं। कुल 2484 सीटों में से सरकारी आईटीआई की 1878 सीटों में से 1009 सीटें और प्राइवेट आईटीआई की 606 सीटें में से 271 सीटें भर चुकी हैं। फतेहपुर, पाली और बल्लभगढ़ के कई कोर्सों को अभी भी स्टूडेंट्स नहीं मिल पाए हैं।

मैनेजेंट छात्रों के रुझान को देख प्राइवेट आईटीआई सहमीं

स्किल इंडिया कैंपेन को देख लाखों रुपए लगाकर प्राइवेट आईटीआई खोलने वाले मैनेजेंट छात्रों के रुझान को देखकर सहम गए है। प्रदेश में 223 प्राइवेट आईटीआई में 32 हजार 142 सीटों में से महज 2254 सीटें ही भर पाई हैं जो कुल सीटों का 7 फीसदी है। यानी यहां 29 हजार 888 सीटें रिक्त हैं। स्टूडेंट्स के आने से सहमी प्राइवेट आईटीआई मैनेजमेंट ने कौशल विकास एवं ओद्यौगिक शिक्षा विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर दाखिला डेट बढ़ाने की मांग की है।

अच्छे स्किल्ड आईटीआई स्टूडेंट्स की इंडस्ट्री को है ज्यादा जरूरत

एल सी भारद्वाज, चेयरमैन पंडित एलआर प्रा. आईटीआई स्टूडेंट्सको अपना माइंड सेट चेंज करने की जरूरत है। लाखाें की संख्या में अच्छे स्किल्ड आईटीआई स्टूडेंट्स की इंडस्ट्री को जरूरत है। अभी हमारे यहां भी सीटें खाली हैं। विभाग को पत्र लिखकर दाखिला डेट बढ़ाने की मांग करेंगे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.