अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी संस्था को मिली झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू ) संचालन की कमान
रांची : झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई है। इस यूनिट का उद्देश्य झारखंड में अगले पांच साल में 20 लाख युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करना है। साथ ही युवाओं को स्व रोजगार के प्रति प्रेरित करना भी है। राज्य से युवाओं के पलायन रोकने में इस प्रोग्राम मैनेजमेंट यूनिट की अहम भूमिका होगी।
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने पीएमयू के तहत इस यूनिट के संचालन की जिम्मेवारी अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी संस्था को दी गई है। कौशल विकास मिशन और अर्नेस्ट एंड यंग एलएलपी संस्था के बीच गुरुवार को एमओयू हुआ। इसमें कौशल विकास मिशन के निदेशक रवि रंजन और एलएलपी संस्था अरुण पिल्लई के ने नेपाल हाउस में समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। इस अवसर उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि योजना बद्ध तरीके से संस्था से जुड़े लोगों को कार्य करना होगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
रांची : राज्य सरकार अगले वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद की जयंती) के अवसर पर 25 हजार स्किल्ड युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगी। कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को एक साथ नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने गुरुवार…
धनबाद (झारखंड) : उग्रवाद प्रभावित इलाकों में कौशल विकास से युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल की गई है। इससे राह से भटके युवाओं को मुख्यधारा में लौटाना मुमकिन होगा। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी ने राज्य में बेरोजगार युवाओं का कौशल विकास के माध्यम से सशक्तीकरण कर रोजगार…
रांची : कौशल विकास कार्यक्रम को राज्यव्यापी अभियान बनाने के उद्देश्य से बुधवार को कौशल रथ को रवाना किया गया। झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक रविरंजन तथा मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी अमर झा ने संयुक्त श्रम भवन से हरी झडी दिखाकर रथ रवाना किया। रथ गुमला, लोहरदगा, खूंटी,…