धनबाद : आइआइटी आइएसएम अपने यहां के छात्रों को पढ़ाने के साथ-साथ अब आसपास के लोगों का भी तकनीकी ज्ञान बढ़ाएगा। समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने की नीयत से आइआइटी आइएसएम स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम ऑन कम्प्यूटर अवेयरनेस प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके प्रथम चरण के तहत पांच गांवों का चयन किया गया। इसमें धैया, लाहबनी, भेलाटांड़, मंडल बस्ती और बापूनगर शामिल है। इन गांवों के लोगों को निश्शुल्क कम्प्यूटर की जानकारी दी जाएगी। यह प्रोग्राम 20 से 24 अगस्त तक चलेगा और इसके लिए 16 अगस्त तक आइएसएम में पंजीयन कराया जा सकेगा। इसमें सबसे अहम यह है कि इन पांच गांवों के लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन निश्शुल्क है, लेकिन अन्य के लिए एक हजार रुपये का शुल्क लिया जाएगा। यह कार्यक्रम सेंटर ऑफ सोसाइटल मिशन आइआइटी आइएसएम की ओर से कराया जा रहा है।
आइएसएम में अब 24 घंटे मेडिकल सुविधा
आइएसएम में अब 24 घटे मेडिकल सुविधा मिलेगी। हेल्थ सेंटर में रात 10 से सुबह छह बजे तक एक डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। यह कवायद आइएसएम के क्लोज कैम्पस को लेकर की जा रही है। ऐसा होने पर अब छात्रों को पहले से बेहतर सुविधा मिलेगा।
आइएसएम में खाली रह गई 58 सीटें
आइआइटी आइएसएम में एडमिशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। बीटेक के लिए कुल 1006 में से 1001 सीटों पर एडमिशन की सहमति बनी थी। इसमें 945 सीटों पर प्रवेश हुआ है। 46 सीटें बीटेक और 12 सीटें प्रीपेटरी कोर्स में रिक्त रह गई हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.