49 एकड़ में उत्तर प्रदेश एकीकृत कौशल विकास विश्वविद्यालय की होगी स्थापना
कन्नौज (उत्तर प्रदेश) : प्रदेश सरकार कन्नौज को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है। करीब 49 एकड़ में उत्तर प्रदेश एकीकृत कौशल विकास विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इस विश्वविद्यालय से कन्नौज के अलावा आसपास जिलों के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देकर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। यह विश्वविद्यालय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास निर्मित हो रहे परफ्यूम पार्क के ठीक सामने बनेगा।
डीएम डा. अशोक चंद्र ने बताया कि सीएम कार्यालय से विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए थे। 49 एकड़ जमीन ठठिया ब्लाक की ग्राम पंचायत अलीपुर अहाना व बलनापुर के मध्य में एक्सप्रेस-वे के निकट तलाश ली गई है। प्रदेश शासन को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है।
एसडीएम तिर्वा राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर जमीन का राजस्व कर्मियों के साथ निरीक्षण किया है। यह विश्वविद्यालय कन्नौज के विकास में एक नया आयाम साबित होगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
लखनऊ : कौशल विकास विश्वविद्यालय बनने में अब थोड़ी देरी हो सकती है। बाराबंकी में एकेटीयू की जिस 32 एकड़ जमीन पर इसका निर्माण होने की योजना थी वह घोटाले में फंस गई है। कमिटी निरीक्षण करने गई थी, जब वहां के जिम्मेदारों से पूछा गया तो जमीन कई टुकड़ों…
गाजियाबाद : पीएम के ड्रीम प्रॉजेक्ट कौशल विकास योजना के लिए लाइसेंस लेने के बावजूद गायब होने वाले जिले के 16 संस्थानों को ब्लैक लिस्टेड किया गया है। इनमें अधिकांश प्रशिक्षण केंद्र एनजीओ चला रहे हैं। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन गाजियाबाद के जिला समन्वयक शशि भूषण उपाध्याय ने सरकार…
लखनऊ (उत्तर प्रदेश) : शासन ने कौशल विकास केंद्र गौतमबुद्धनगर तथा मुरादाबाद में कार्यरत संविदा कार्मिकों का मानदेय बढ़ा दिया है। अधीक्षक को 13,500, प्रशिक्षक को 7600 तथा लिपिक,कंप्यूटर सहायक को 7100 रुपये दिए जाएंगे। शासनादेश के अनुसार केवल उन्हीं कार्मिकों के मानदेय में वृद्धि की जाएगी जिनका चयन विज्ञापन…