आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में वर्चुअल युनिवर्सिटी भी लाई जाएंगी देश में : अनंतकुमार हेगड़े

इंदौर : हर साल 2 करोड़ स्टूडेंट्स पढ़ाई पूरी कर कॉलेज से निकलते हैं। 1 करोड़ 20 लाख तो रोज़गार पाते हैं, लेकिन बचे हुए 80 लाख को काम नहीं मिलता। वजह युवाओं का स्किल्ड न होना है। पहले सर्टिफिकेट के पीछे भागते थे, अब पूछा जाता है क्या हुनर है। अब नजरिया बदल रहा है। सर्टिफिकेट के साथ कौशल भी होना चाहिए। 70 साल से हमें मांगना ही सिखाया। खून दिए बिना हम युद्ध जीत नहीं सकते, पसीना बहाए बगैर जिंदगी नहीं जी सकते। इसी दृष्टि से आगे बढऩा होगा।

यह बात अरबिंदो ऑडिटोरियम में एसएआइएमएस जीओ सोसायटी व आइएमए के स्किल इंडिया सिम्पोसियम में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री अनंतकुमार हेगड़े ने कही।

हेगड़े ने कहा, सरकार भागीदारी सिस्टम बनाना चाहती है। स्किल मंत्रालय साढ़े तीन साल पहले ही बना है। प्रधानमंत्री का मानना है, स्किल के बिना भारत नहीं चल सकता। यह जरूरी है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाए जा रहे ४० सेक्टरों की जानकारी देते हुए कहा, जब तक प्राइवेट सेक्टर देश की डेवलपमेंट ग्रोथ में भागीदार नहीं बनेंगे, तब तक सरकार सब कुछ करेगी, यह सपना है। कॉर्पाेरेट, इंस्टिट्यूशंस और इन्वेस्टर्स को आगे आना होगा। हम चाहते हैं कि स्किल मिनिस्ट्री सरकार नहीं लोग चलाएं। इसके लिए इकोसिस्टम की आवश्यकता है। आने वाले समय में एजुकेशन सेक्टर में बड़ा बदलाव होगा। अब वर्चुअल यूनिवर्सिटीज़ आएंगी। आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस में अधिक काम होगा।

हेगड़े ने कहा,  इंदौर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर फार्मास्यूटिकल्स इंजीनियरिंग की ज़रूरत है क्योंकि यहां फॉर्मास्यूटिकल इंडस्ट्री बड़ी है। इसके साथ ही न्यूट्रास्टिकल्स और कॉस्मेसूटिकल्स इंडस्ट्री की भी यहां जरूरत है। हेल्थ, मेडिकल और पैरामेडिकल सेक्टर में स्किल डेवलपमेंट की बेहद आवश्यकता है।

हॉस्पिटलिटी में मुफ्त ट्रेनिंग देने को तैयार

एमपी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी ने कहा होटल मैनजमेंट के कोर्स में सिर्फ बड़े होटलों के मुताबिक पढ़ाई होती है जबकि मध्यम-छोटे होटल्स में स्किल्ड वर्कर्स की ज़रूरत है। होटल सहित अन्य व्यवसाय में 90 प्रतिशत कम पढ़े-लिखे और अप्रशिक्षित लोग आते हैं। सुमित सूरी ने कहा, हम छात्रों को नि:शुल्क ट्रेनिंग देंगे, हमें मौका दें। इस कवायद से केंद्र सरकार की हुनर से रोजगार स्कीम में मिलने वाले फंड का दुरुपयोग भी रुकेगा, साथ ही स्किल डेवलपमेंट और रोज़गार के नाम से ट्रेनिंग देने वाले संस्थानों पर भी नियंत्रण होगा।  इस पर मंत्री ने कहा, आप रोडमेप तैयार करें, हम ब्रिज बनाएंगे। प्रतिभा सिंथेटिक के एचआर हेड मुकेश व्यास व डॉ. संजीव नायक ने स्किल डेवलपमेंट के कार्यों और परेशानियों को रखा।

आयोजन में मध्य प्रदेश स्किल डेवलपमेंट के चेयरमैन हेमंत देशमुख और भाजपा प्रदेश मंत्री विष्णुदत्त शर्मा मौजूद थे। स्वागत भाषण मंजूश्री भंडारी चेयरपर्सन एसएआइएमएस जीओ सोसायटी ने दिया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.