आईटीआई ग्रेडिंग में होशंगाबाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को मिली थ्री स्टार रेटिंग

होशंगाबाद : देश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में प्रशिक्षण का स्तर सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने ग्रेडिंग जारी कर दी है। प्रदेश में केवल होशंगाबाद आईटीआई को थ्री स्टार मिला है। ग्रेडिंग में 3.01 अंक मिले है। दूसरे नंबर पर महिला आईटीआई भोपाल, तीसरे स्थान पर रतलाम की महिला आईटीआई और चौथे स्थान में रतलाम की आईटीआई है। 5वां स्थान महिला आईटीआई इंदौर का है। सरकारी, निजी आईटीआई को मिलने वाले अनुदान और नए ट्रेड खोलना संस्थानों को मिलने वाली ग्रेडिंग से तय होगा। 3 अंक पाने वाले आईटीआई को अनुदान और नए ट्रेड खोलने की अनुमति मिलेगी।

थ्री स्टार पाने वाली प्रदेश की एकमात्र आईटीआई : यह मिला अन्य को ग्रेडिंग में स्थान शासकीय आईटीआई 3.01,शासकीय महिला आईटीआई भोपाल 2.66, शासकीय महिला आईटीआई रतलाम 2.42, शासकीय आईटीआई रतलाम 2.34 और शासकीय महिला आईटीआई इंदौर 2.16 ग्रेडिंग में अंक मिले है।

इन बिंदुओं पर हुई ग्रेडिंग

  • आईटीआई भवन, संस्थान में उपलब्ध संसाधन
  • इंडस्ट्री से अनुबंध,प्रशिक्षित टीओ,परीक्षा परिणाम और प्लेसमेंट
  • बायोमैट्रिक उपस्थिति होती है, लाइब्रेरी, शिकायतों का त्वरित निवारण तंत्र
  • सुरक्षा की क्या व्यवस्था है, नवाचार के सौर ऊर्जा प्लांट के अंक मिले
  • निजी आईटीआई का अपना भवन है या नहीं
  • वर्कशॉप में मशीनों और औजारों की स्थिति
  • छात्रों को कैंपस सलेक्शन की स्थिति, छात्राओं के प्रवेश
  • आईटीआई को कोई पुरस्कार मिला या नहीं

स्किल इंडिया के तहत आईटीआई में ग्रेडिंग

ट्रेनिंग ऑफिसर विशाल सक्सेना स्किल इंडिया के तहत आईटीआई में गुणात्मक सुधार होना है। इसके लिए ग्रेडिंग सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की टीमों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की ग्रेडिंग की है। प्रदेश में कुल 202 सरकार और गैर सरकार आईटीआई चल रही हैं। इनमें से 102 सरकारी और 100 गैर सरकारी मान्यता प्राप्त आईटीआई शामिल हैं। ग्रेडिंग 43 बिंदुओं को आधार हुई है।

अधिकारियों ने की फील्ड विजिट फिर मिली ग्रेडिंग

कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार ने जनवरी से मार्च 2017 तक सेल्फ ग्रेडिंग करवाई, मई और जून 2017 में एनसीवीटी की सब कमेटी ने अनुशंसा भेजी, केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।जुलाई से सितंबर तक आईटीआई में फील्ड विजिट हुआ। आईटीआई की ग्रेडिंग जारी की गई। प्रजेंटेशन का कार्य बेहतर होने से अव्वल आए। अंजुल सिंह गौतम, ग्रेडिंग इंचार्ज आईटीआई

यह होंगे फायदे

  • 3 से अधिक अंक पाने वाले आईटीआई को अधिक वित्तीय सहायता
  • नए एडवांस ट्रेड खोल सकेंगे
  • आईटीआई को बार-बार नहीं कराना पड़ेगा एफिलेशन
  • प्रशिक्षण स्टाफ को देश और विदेश के नामी संस्थानों से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा
  • छात्रों की अंक सूची में थ्री स्टार आईटीआई का तमगा लगा हुआ आएगा
  • विद्यार्थियों के कैंपस सेलेक्शन में केंद्र सरकार से मिलेगा सहयोग

सुनील कुमार बढिए, प्राचार्य आईटीआई ने बताया कि अब देश और विदेश की बडी कंपनियों में आईटीआई के छात्रों को ज्यादा रोजगार मिलेगा। छात्रों को ग्रेडिंग वाली अंक सूची मिलेगी। एडवांस कोर्स को शुरू करने के लिए सरकार से सहायता मिलेगी।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.