नागपुर : इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. पी. शिवस्वरूप का कहना है कि सेंट्रल जेल के कैदियों के लिए जल्द ही हीरो मैकेनिक कोर्स शुरू किया जाएगा। इससे कैदी मैकेनिक का काम सीख सकेंगे। कोर्स को करने के बाद कैदियों को रिहा होने के बाद बेहतर जिंदगी मिल सकेगी। जल्द ही यह प्रक्रिया शुरू होगी। अभी जेल में 1200 स्टूडेंट हैं। इनमें कुछ कैदी एमबीए कर रहे हैं। इनकी खासियत यह है कि, ग्रुप स्टडी करते हैं। इनके साथ टीचर्स भी डिस्कशन में शामिल होते हैं।
इसरो के सांइटिस्ट नागपुर में पढ़ाएंगे
इग्नू के सार्टिफिकेट कोर्स के जरिए इसरो के साइंटिस्टों से नागपुर में छात्रों को पढ़ने का मौका जल्द ही मिल सकता है । यह कोर्स 6 महीने का है, शनिवार और रविवार को इसकी क्लासेस होंगी। इसके लिए इसरो से टाइअप किया गया है। इस कोर्स में स्टूडेंट इसरो की लाइब्रेरी का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस कोर्स से स्किल अपग्रेडेशन हाे सकेगा। ये स्पेशल कोर्स छात्र कर सकते हैं।
राजस्थान की तर्ज पर शुरू हो स्किल डेवलपमेंट कोर्स
राजस्थान सरकार ने रेगलुर कॉलेज में स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू किए हैं, वैसे ही महाराष्ट्र सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए, ताकि रेगुलर कोर्स कर रहे स्टूडेंट को स्किल डेवलपमेंट इग्नू के जरिए करवाए जा सकें। ये कोर्स स्किल अपग्रेडेशन कोर्स हैं। इनसे स्टूडेंट को कौशल सुधार में मदद मिलेगी। इससे जॉब पोटेंशियल बढ़ेगा। इसके लिए इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसीपल से बात हुई है। वहीं एसएटी के छात्रों को फ्री सार्टिफकेट कोर्स भी करवाए जा रहे हैं।
अंग्रेजी और फ्रेंच सीखकर पाएं रोजगार
शिवस्वरूप ने बताया कि अक्सर इंजीनियरिंग और अन्य कोर्सेस करने वाले छात्रों के पास डिग्री होती है, लेकिन कैंपस इंटरव्यू में अक्सर इन्हें नौकरी नहीं मिलती। इसकी सबसे बड़ी वजह होती है स्किल का अभाव। ये दो तरह की स्किल होती हैं। सॉफ्ट स्किल और हार्ड स्किल। सॉफ्ट स्किल में कम्युनिकेशन (संवाद) स्थापित करना सबसे बड़ी समस्या है। अंग्रेजी कमजोर होना मुख्य समस्या है। ऐसी समस्या से निपटने के लिए इग्नू ने स्किल अपग्रेडेशन सार्टिफिकेट कोर्स शुरू किए हैं, जिससे छात्राें को मदद मिलेगी। ये कोर्स 6 महीने के हैं।
इसमें इंग्लिश बेसिक है। इस कोर्स को 10वीं और 12वीं के बाद किया जा सकता है। फंक्क्शनल इंग्लिश भी शामिल है। इसके अलावा उद्यमी बनने के लिए भी कोर्स हैं। बिजनेस करने के लिए क्या बेसिक कोर्स किए जा सकते हैं, यह भी इन कोर्स में शामिल है। सैटेलाइट डाटा को कन्वर्ट करने जैसे महत्वपूर्ण कोर्स शुरू हो रहे हैं। वहीं फ्रेंच भाषा सीखकर मिहान स्थित कंपनियों में रोजगार किया जा सकता है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.