वाराणसी में खुलेगा देश का सबसे बड़ा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर

वाराणसी : कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने कहा है कि वाराणसी में देश का सबसे बड़ा ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके लिए जमीन की तलाश भी शुरू गई है। दस एकड़ में स्थापित होने वाला यह सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। श्री रूडी शुक्रवार को सांस्कृतिक संकुल में कौशल महोत्सव के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश में 18 लाख प्रशिक्षित ड्राइवरों की कमी है। विदेश में भी काफी डिमांड है। केंद्र में लड़के और लड़कियों दोनों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने छपरा में खुले ऐसी ही केंद्र की सफलता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को हुनरमंद बनाकर ही रोजगार के नए अवसर पैदा किये जा सकते हैं।

उन्होंने बताया आईटीआई कर रहे आठवीं पास युवा को अब दसवीं पास का प्रमाणपत्र मिल जाएगा ताकि वे अपने लिए अवसरों को बढ़ सके। इसके लिए 12 दिसम्बर को पूरे देश में परीक्षा हो रही है। ऐसा पहली बार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी में अधिक से अधिक कौशल विकास केंद्र बनाए जाएंगे। ताकि यहां और आसपास के युवाओं को इसका लाभ मिल सके और वे आत्मनिर्भर बन सके।

कौशल महोत्सव के सफल आयोजन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें करीब दस हजार युवाओं ने आवेदन किया। जिसमें करीब 1500 का चयन निजी संस्थानों में हुआ। दो महीने बाद ऐसा ही आयोजन ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी किया जाएगा। उन्होंने दो दिवसीय कौशल महोत्सव के तहत आयोजित रोजगार में चयनित 1500 युवाओं को नियुक्ति प्रस्ताव भी प्रदान किया। विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया।

इस मौके पर विधायक रवींद्र जायसवाल, विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के संयुक्त सचिव राजेश अग्रवाल, निदेशक बीके सिंकदर, रंजन द्विवेदी, जयकांत सिंह, राकेश त्रिवेदी, राजेश त्रिवेदी, प्रमोद निगम आदि ने भी विचार व्यक्त किए।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.