राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा आयोजित ग्रामसभा में हुआ 5723 युवाओं का पंजीयन

बांसवाड़ा :  राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम द्वारा आयोजित ग्रामसभा में 5723 युवाओं का पंजीयन किया गया। निगम द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत 20 दिसंबर को जिलेभर की ग्राम पंचायतों में युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए विषेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायतों के सचिवों, कौशल विकास केन्द्र के स्टाफ एवं निगम के कर्मचारियों द्वारा युवाओं को परामर्श दिया गया।

इस ग्राम सभाओं में युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। युवाओं ने मुख्यतः कंप्यूटर कोर्स, बैकिंग-लेखांकन कोर्स, होटल, हॉस्पीटिलिटी, मेडिकल-नर्सिंग, खाद्य प्रंसस्करण, आटोमेटिव रिपेयर, कुरियर लाजिस्टिक, स्वास्थ्य देखभाल, सामग्री प्रबंधन, ब्यूटीकल्चर, केशसज्जा, पर्यटन, वस्त्र -परिधान, इलेक्ट्रोनिक, सुरक्षा सुपरवाइजर के कोर्सेस में रुचि दिखाई। बांसवाड़ा से 600 युवा, तलवाड़ा में 770, आनन्दपुरी में 650, घाटोल में 496 युवा, गांगड़तलाई में 320 युवा, बागीदोरा में 332 युवा, सज्जनगढ़ में 660 युवा, गढ़ी में 524 युवा, अरथूना में 361 युवा, कुशलगढ़ में 610 छोटी सरवन में 400 युवाओं का पंजीयन किया गया। इस तरह कुल 5723 युवाओं ने पंजीयन किया गया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.