मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार का अजेंडा “कौशल विकास केंद्रों की संख्या में होगा इजाफा”
लखनऊ : सियासी लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालते ही योगी आदित्यनाथ ने साफ किया है कि उनकी सरकार का अजेंडा विकास का होगा। बतौर मुख्यमंत्री अपने पहले ट्वीट में आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार युवाओं के रोजगार के सपनों को पूरा करने और स्वरोजगार के मौकों को बढ़ाने के लिए काम करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यूपी की व्यवस्था चाकचौबंद रखने के लिए हम सजग हैं । प्रदेश में शिक्षा का उन्नयन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में वृद्धि, आम लोगों को परिवहन की अच्छी सुविधा प्राप्त हो इसके लिए सरकार काम करेगी। युवाओं को कौशल विकास के आधार पर रोजगार के अवसर प्राप्त हों इसके लिए भी संवेदनशील तरीके से काम किया जाएगा’।
उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार के ढेरों विकल्प स्थापित करने के लिए कौशल विकास केंद्रों की संख्या में इजाफा किया जाएगा और इनके जरिए प्लेसमेंट में सहायता दी जाएगी। एक और ट्वीट में यूपी के नए सीएम ने सूबे की जनता की उम्मीदों के मुताबिक बदलाव की बात कही है।
“Tweet by Yogi Aditya Nath”
युवाओं के सपनों को साकार करने के लिए रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर सृजित करने हेतु दृढ़ संकल्पित उत्तर प्रदेश सरकार।#Employment #Jobs
Let's spread the information further and build an informed community! Share this article with your network...
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार पांच सालों में 70 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आज कौशल दिवस पर राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्य्रकम में यह बात कही है। विश्व युवा कौशल दिवस पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कौशल विकास…
लखनऊ : सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रॉडक्ट' योजना के जरिए सरकार तीन साल में यूपी के 20 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने जा रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए यह योजना शुरू की गई है।…
लखनऊ : केन्द्रीय उद्यमता विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच शनिवार को हुई बैठक के बाद यूपी में कौशल विकास के लिए केन्द्रीय मदद दिए जाने पर जहां सहमति बनीं वहीं योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वे कौशला विकास की दिशा में बहुत काम कर…