ग्रेटर नोएडा : व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने कौशल विकास मिशन (स्किल इंडिया) की ‘सबको हुनर, सबको काम’ थीम में बुधवार को एक नया जोश व उमंग भर दिया। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित इंडस्ट्री मीट में कहा कि आइटीआइ को कौशल विकास मिशन योजना से जोड़कर व सीएसआर के जरिये पुनर्जीवित करने की योजना है। आइटीआइ को आधुनिक फीचर वाली मशीनों से लैस किया जाएगा। प्रदेश में करीब तीन हजार आइटीआइ हैं। इनमें 115 आइटीआइ पीपीपी मॉडल, 109 निजी क्षेत्र व 131 आइएमसी के अधीन हैं। इनमें अधिकांश छात्र फिटर व इलेक्ट्रानिक वर्ग की पढ़ाई कर रहे हैं। कौशल विकास मिशन से जोड़ कर इसका दायरा बढ़ाया जाएगा। इसके लिए आइटीआइ के शिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें ट्रेड बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने उद्यमियों से भी सहयोग मांगा है। इस मौके पर कौशल विकास के सचिव भुवनेश कुमार, निदेशक प्रांजल यादव मौजूद रहे।
अप्रैंटिस के लिए एमओयू का सहारा : चेतन चौहान ने कहा कि कौशल विकास के तहत युवाओं को रोजगारपरक बनाने के लिए नई औद्योगिक इकाइयों को भी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इंवेस्टर समिट के दौरान गौतमबुद्ध नगर में इकाई स्थापित करने के साथ प्रशिक्षण केंद्र शुरू करने के लिए भी एमओयू साइन किए गए हैं। हाल में ही गौतमबुद्ध नगर में सैमसंग व यामाहा के साथ अप्रैंटिस के लिए एमओयू साइन किया गया है। इसके अलावा लावा ने भी इस दिशा में बेहतर काम किया है। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर के उद्यमियों का उदाहरण दिया कि मारुति से एमओयू कर आइटीआइ में मशीनरी लगाई गई हैं। यहां प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को मारुति अपने यहां रोजगार दे रही है। इस तरह के कार्य के लिए जनपद के उद्यमी भी आगे आएं व कौशल विकास में अपना सहयोग दें। पांच साल में 70 लाख रोजगार का लक्ष्य
प्रदेश सरकार का अगले पांच साल में करीब 70 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है। इसमें करीब दस लाख लोगों को व्यावसायिक शिक्षा देकर रोजगार के अवसर मुहैया कराने की चुनौती है। इसे पाने के लिए औद्योगिक इकाइयों की मदद जरूरी है।
नई आइटीआइ होंगे स्थापित
रोजगार के अवसर तेजी से पैदा करने के लिए नई आइटीआइ शुरू की जाएगी। पूर्व में इस तरह की शिकायत मिली है कि कुछ निजी केंद्र फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बांट रहे हैं। धांधली करने वालों की मान्यता रद की जाएगी, ताकि लोगों का विश्वास इस संस्थान के प्रति बढ़े। आईटीआइ से हर साल करीब 30 लाख बच्चे प्रशिक्षित हो रहे हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.