Proposals Invited : State Urban Livelihood Mission, Government of Uttrakhand intends to empanel training partners

DAY-NULM के घटक EST&P के अन्तर्गत QP-NOS पाठयक्रम पर शहरी गरीबों को कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराये जाने के लिए NSDC Partner संस्थाओं के इम्पैनलमेन्ट हेतु प्रस्ताव आमंत्रण ( English translation available at the end of the post )

EST&P का परिचयः

दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (DAY-NULM) के घटक कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से रोजगार (EST&P) अन्तर्गत शहरी गरीबों को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है ताकि वे वेतनपरक रोजगार एवं स्वरोजगार हेतु लघु उद्यम स्थापित करते हुए अपनी आजीविका में स्थाई सुधार कर सकें। वर्तमान समय में प्रदेश के 92 शहरो में मिशन को क्रियान्वयन किया जा रहा है शहरों की सूची संलग्नक-2 उपलब्ध है।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के पत्रांक-K-14014/3/2015-UPA/FTS 12523 दिनांक 18.02.2016 व 13.07.2017 द्वारा EST&P दिशानिर्देश में Common Norms for Skill Development Scheme आधारित जारी किये गये संषोधन के अनुसार वित्तीय वर्श 2018-19 एवं 2019.20 में कौषल प्रषिक्षण प्रदान किये जाने हेतु NSDC Partner संस्थाओं के इम्पैनलमेन्ट हेतु प्रस्ताव आमंत्रित किया जा रहा है। यह प्रस्ताव आमंत्रित उन NSDC Partner संस्थाओं हेतु है जिनका नीचे दिये गये QP-NOS सेक्टर/ पाठयक्रम पर प्रशिक्षण देने का अनुभव है और संबंधित SSC से संबंधित सेक्टर/पाठयक्रम पर कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु अधिकृत हो।

उपरोक्त QP-NOS सेक्टर/पाठयक्रम पर प्रशिक्षण देने में इच्छुक NSDC Partner संस्थाओं को संलग्नक-1 ( एप्लीकेशन फॉर्म यहां से डाउनलोड करें )पर उपलब्ध डाटाशीट पर सूचना भरते हुए एजेन्सी की मोहर सहित प्राधिकृत हस्ताक्षरित सहित डाटाशीट को स्पीड/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा), 31/62, राजपुर रोड़, देहरादून-248001 पर दिनांक 20 अगस्त, 2018 तक प्रेशित करना सुनिष्चित करें।

अधिक जानकारी हेतु संलग्न डॉक्यूमेंट डाउनलोड करें ( Click Here )

(भूपाल सिंह मनराल)
निदेशक
राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) उत्तराखण्ड
31/62, राजपुर रोड़, देहरादून-248001, टैलीफैक्स: (0135) 2742885

State Urban Development Authority (SUDA), Government of Uttrakhand invites proposals for empanelment of NSDC affiliated training partners for training of uraban poor youth under DAY-NULM . Interested training partners may see the QP-NOS job roles from the EOI document (Click Here to download ) and submit their application (Click Here to download Application Form) by 20th August 2018 at the address mentioned in the EOI document.