मुरादाबाद: खेतों में मजदूरी करके हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त करने वाली शबनम को कौशल विकास मिशन से न सिर्फ खुद सिलाई कढ़ाई सीखने का मौका मिला बल्कि अब वह इसे दूसरों को सिखाकर अपने परिवार की आर्थिक मदद भी कर रही हैं।
बिलारी तहसील निवासी जुम्मा खां की बेटी शबनम का रुझान बचपन से ही पढ़ाई की तरफ ज्यादा था, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण इसमें परेशानी आड़े आ रही थी। ऐसे में शबनम ने खेलने की उम्र में खेतों में मजदूरी की और हाईस्कूल तक शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद बच्चों को पढ़ाकर हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद से शिक्षा ग्रहण करने लगीं। शबनम बताती हैं कि एक दिन उनकी एक सहेली ने कौशल विकास मिशन के बारे में बताया। इसके बाद उन्होंने तुरंत पंजीकरण करा लिया और लाकड़ी फाजलपुर स्थित प्रशिक्षण केंद्र से सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण लेने लगीं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद उन्होंने दूसरों को इसे सिखाना शुरू कर दिया, जिससे उन्हें प्रतिमाह आय होने लगी। अब वह न केवल आगे की पढ़ाई जारी रख सकती हैं, बल्कि परिवार का आर्थिक सहयोग भी कर रही हैं।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.