सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त इन 5 कोर्सेज को कर संवार सकते है अपना भविष्य

नई दिल्ली : कहते है कि सही समय पर सही फैसला आपको सफलता के दरवाजे तक पहुंचा देता है, लेकिन आज के समय में लोग भयंकर तरीके से कंफ्यूज पाए जाते है और कई गलत रास्ते चुन लेते है। कुछ ऐसा ही आज के स्टूडेंट्स के साथ भी है। वे कैरियर को लेकर एक सेकंड भी नहीं सोचते और दोस्तों या किसी और वजह से ऐसे कैरियर चुनते है जिसमे उनको इंटरेस्ट ही नहीं होता है। जिसका नतीजा ये होता है कि बुरी तरह फंस जाते है और फिर गलत कदम उठाते है।

आज हम आपको बता रहे है सेक्टर स्किल काउंसिल के 5 छोटे-छोटे कोर्सेस के बारे में बताने जा रहे है जो आपके बहुत काम आयेंगे। इन कोर्सेस को कोई भी व्यक्ति करके अपना भविष्य संवार सकता है।

हेयर स्टाईलिस्ट

आजकल क आधुनिक ज़माने में सभी को स्टाइलिस्ट दिखना पसंद है। ऐसे में हेयर स्टाइलिस्ट की मांग आज बहुत बढ़ गई है। जिस वजह से शहरों में इसके लिए कई छोटे-छोटे कोर्सेस शुरु हो गए है। साथ ही भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत भी हेयर स्टाइलिस्ट, हेयर ड्रेसर जैसे कोर्स उपलब्ध है। कोई भी 10वी और बारहवी पास व्यक्ति इनमे एडमिशन ले सकता है।

ब्यूटिशियन

हेयर स्टाइलिस्ट की तरह ही ब्यूटिशियन का कारोबार भी खूब फल-फुल रहा है। आज फेशन के दौर में हर कोई अपने आप को सुन्दर दिखाना चाहता है। अगर आप भी इस ऑफबीट कैरियर में कदम रखना चाहते है तो आपका स्वागत है। इस फील्ड में हर साल पेशेवरो की जरुरत रहती है। इसके लिए भी कई सारे छोटे-छोटे कोर्स बाज़ार में उपलब्ध है।

फैशन डिज़ाईनिंग

फैशन डिजाईन कि फील्ड काफी बड़ी है हर साल कई पेशेवरो की जरुरत इस क्षेत्र को पड़ती है लेकिन पेशेवर मिल नहीं पाते है। समय के हिसाब से भी लोगो का फेशन को लेकर जागरूक होना इस क्षेत्र में संभावनाओं के नए द्वार खोलता है। वैसे तो फेशन डिजाईनिंग में डिग्री, डिप्लोमा और मास्टर्स के कोर्स उपलब्ध है। लेकिन आजकल ऐ टी डी सी , एप्पेरल सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा फेशन टेक्नोलॉजी और फेशन डिजाईन से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स भी कराए जाते हैं।

ज्वैलरी डिजाईन

ज्वैलरी के क्षेत्र में हमेशा से ही डिमांड रही है लेकिन जब से इसमें फैशन सेन्स ने दस्तक दी है इस इंडस्ट्री में जॉब्स की बाढ़ सी आ गई है। आज इस क्षेत्र में कई पेशेवर डिजाईनर की जरुरत है ज्वैलरी मेकिंग और डिज़ाइन के अलावा भी इस क्षेत्र में ज्वैलरी डिज़ाइन,स्टोन कटिंग,जेमेलोजी कास्टिंग टेक्नोलॉजी, आइडेंटिफिकेशन ऑफ़ स्टोन एंड जेम्स के कोर्स उपलब्ध है। इसके कोर्स बारहवी के बाद से शुरू होते है और हर बड़े शहर में सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त  इसके इंस्टिट्यूट उपलब्ध है। कोर्स करने के बाद ज्वैलरी कंपनी से जुड़कर आप अपना भविष्य सवार सकते है।

मोबाइल इंजीनियरिंग

आजकल जिसको देखो उसके हाथ में मोबाइल फोन है, मोबाइल की इतनी अधिकता ने एक नए रोजगार को जन्म दिया है। मोबाइल इंजीनियरिंग आज एक बेतरीन पेशा है जिसमें कई संभावनाएं उपलब्ध है। टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त कोर्स भी सभी छोटे बड़े शहरों में उपलब्ध है।