बोकारो : आजके युग में कौशल विकास से ही युवा रोजगार हासिल कर सकते हैं। यह कहना है बोकारो के श्रमाधीक्षक सुबोध चंद्र मिश्रा का। वे बिरसा विकास आईटीआई में टाटा मोटर्स की ओर से आयोजित दो दिवसीय कैंपस सेलेक्शन के समापन पर विद्यार्थियों को ऑन स्पॉट नियुक्ति पत्र प्रदान करने के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दक्षता प्राप्त युवकों को आसानी से तकनीकी क्षेत्र में नौकरी प्राप्त हो जाती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को सजगता से प्रशिक्षण लेना चाहिए तभी वे जीवन के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब अभ्यर्थी दक्ष होंगे तभी उन्हें किसी भी संस्थान में अच्छी नौकरी प्राप्त होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टाटा मोटर्स के डिविजनल हेड जसमीन पांचाल ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में दक्षता हासिल किए हुए युवाओं की ही पूछ है। बिरसा विकास आईटीआई के निदेशक शैलेश कुमार ने कहा कि दो दिनों में लगभग 600 विद्यार्थियों ने कैंपस सेलेक्शन में भाग लिया। इसमें पहले दिन 178 और दूसरे दिन 78 विद्यार्थियों का चयन किया गया।
शैलेशकुमार, निदेशक, बिरसा विकास आईटीआई, ने कहा कि आज इस आईटीआई के विद्यार्थी अनुशासन के कारण ही देश के विभिन्न संस्थानों में जाकर जिला और राज्य का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार टाटा मोटर्स ने बिहार झारखंड में कैंपस सेलेक्शन के लिए बोकारो जिले के बिरसा विकास आईटीआई का चयन किया। जिसमें 274 विद्यार्थियों का चयन किया गया।’इस मौके पर टाटा मोटर्स अहमदाबाद राजनन के सीनियर ऑफिसर पवन कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार उपाध्याय, कामेश्वर सिंह, जीसी सिंह, प्रमोद कुमार, कमल किशोर, नंदकिशोर यादव, एसपी वर्मा, आरसी चौधरी आदि उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.