गुमला : नव साल में 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 25 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास की घोषणा को सफल बनाने के लिए 21 दिसंबर को गुमला के निपुणता केन्द्र में झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव मेगा रोजगार मेला का आयोजन होगा। जिसमें दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र योजना के अन्तर्गत चल रहे प्रशिक्षण केन्द्र के प्रमाणित अभ्यर्थी भाग लेंगे।
इन अभ्यर्थियों के कैंपस सलेक्शन के लिए देश भर के एक दर्जन से अधिक निजी सिक्यूरिटी एजेंसिया भाग लेंगे और अपने आवश्यकता के अनुरूप सिक्यूरिटी गार्ड के रूप में प्रमाणित युवक युवतियों का चयन करेंगे और उनका प्लेसमेंट तय करेंगे। राज्य के मुख्यमंत्री 12 जनवरी 2018 को रांची के मोराबादी मेगा स्पोर्टस कांपलेक्स में चयनित युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। यह जानकारी रांची सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमेटेड एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र के प्रभाग प्रभारी श्वेता सिन्हा और एसएनल ¨सह ने शुक्रवार केओ कॉलेज स्थित निपुणता केन्द्र में दी।
उन्होंने बताया कि मेगा रोजगार मेला में निजी सिक्यूरिटी एजेंसी यथा जीफोरएस, गुरुग्राम चेन्न्ई एवं बेंगलुरु, टोप्स कलकत्ता, चेकमेट पूणे, जीडीएक्स नई दिल्ली, गुरडवील बेंगलुरु, नेओन जमशेदपुर और रांची सिक्यूरिटी प्राइवेट लिमेटेड शामिल होंगे। दीन दयाल कौशल विकास योजना के तहत गुमला जिला में चल रहे प्रशिक्षण केन्द्रों से निजी सिक्यूरिटी के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त सात हजार युवाओं को चयनित करने का लक्ष्य दिया गया है। मौके पर समन्वयक अभिजीत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज कुमार ¨सह और अजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.