मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने किया सात डीएलएफ रोबोटिक कौशल केंद्र का उद्घाटन

गुड़गांव : मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने सात डीएलएफ रोबोटिक कौशल केंद्र का उद्घाटन किया। इनकी स्थापना गुड़गांव नगर निगम और डीएलएफ फाउंडेशन ने की है। सीएम ने चक्करपुर स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्थापित ‘डीएलएफ रोबो शिक्षा केंद्र’ का उद्घाटन किया। उन्होंने अन्य 6 रोबो शिक्षा केंद्र का उद्घाटन डिजिटल टेक्नोलॉजी के द्वारा किया। इस मौके पर हरियाणा के लोक निर्माण विभाग मंत्री राव नरबीर भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में रोबोटिक कौशल केंद्रों की स्थापना के लिए मैं डीएलएफ फाउंडेशन को बधाई देता हूं। डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा स्थापित इन रोबोटिक कौशल केंद्रों के माध्यम से अवश्य ही बच्चों में कौशल का विकास होगा। यह गुड़गांव नगर निगम और डीएलएफ फाउंडेशन की संयुक्त पहल है, जिसके माध्यम से स्कूल स्तर पर प्रौद्योगिकी और विज्ञान पर आधारित शिक्षण और प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

यहां स्थापित किए गए रोबो शिक्षा केंद्र

डीएलएफ रोबो शिक्षा केंद्र गुड़गांव जिला के डुंडाहेरा, कार्टरपूरी, सरहौल, वजीराबाद, नाथूपुर और चक्करपुर के सरकारी स्कूलों में स्थापित किए गए हैं। इनमें 20,000 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह शिक्षा केंद्र प्रत्येक स्कूल में रोबोट प्लेटफार्म पर विज्ञान और गणित के क्षेत्र में प्रशिक्षण सुविधा प्रदान करेगा। इस तरह के केंद्र वंचित और गरीब बच्चों के बीच एक मनोरंजक प्रशिक्षण प्रदान करेगा और साथ ही दैनिक जीवन की चुनौतियों का सामना करने में भी एक अवसर पैदा करेगा।

रोबोटिक्स प्रयोगशाला में यह होगा खास

प्रयोगशाला में बच्चों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित की अवधारणाओं का उपयोग कर प्रशिक्षण दिया जाता है। रोबोटिक्स, छात्रों में सैद्धांतिक अवधारणाओं और उनके असली दुनिया के बीच के अंतर को समाप्त करती है, इस अवधारणा को कार्नेगी मेलॉन, एमआइटी और टफ्ट्स जैसे विश्व स्तर के अग्रणी शिक्षण संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे बच्चों का समग्र विकास होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.