ड्राइवरों के स्किल डेवलपमेंट पर ओला इन्‍वेस्‍ट करेगी 100 करोड़

नई दिल्‍ली : एप आधारित कैब सुविधा देने वाली कंपनी ओला की योजना अगले तीन साल में ड्राइवर्स के स्किल डेवलपमेंट के लिए 100 करोड़ रुपए इन्‍वेस्‍ट करने की है। इसके तहत वह अपने नेटवर्क में एक लाख ड्राइवरों को जोड़ेगी और उनका स्किल डेवलप करेगी।

ओला ने ड्राइवरों के ट्रेनिंग के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) के साथ एमओयू पर हस्‍ताक्षर किया है। इसके जरिए उन्के स्किल को डेवलप और मजबूत किया जाएगा। ओला की ओर से एक बयान में कहा गया, ओला का 100 करोड़ रुपए इन्‍वेस्‍ट करने का मकसद कंपनी से 1 लाख नए ड्राइवरों को जोड़ना है।

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल और एनएसडीसी के एमडी मनीष कुमार ने केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी की मौजूदगी में कानपुर में एमओयू पर हस्‍ताक्षर किया। अग्रवाल ने कहा, इसके तहत समाज के विभिन्न तबकों से लोगों की पहचान कर उन्हें ड्राइविंग स्किल सिखाया जाएगा। इस काम के लिए हम NSDC के साथ काम करने को लेकर बेहद उत्‍साहित हैं। ओला के प्‍लेटफॉर्म से अभी 5.5 लाख से ज्‍यादा ड्राइवर जुड़े हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.