भारत का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ‘पंजाब नैशनल बैंक’ करेगा छात्राओं व महिलाओं का कौशल विकास

नई दिल्ली : भारत के दूसरे सबसे बड़े बैंक, पंजाब नैशनल बैंक की एमडी तथा सीइओ, श्रीमती उषा अनंतसुब्रह्मण्यन ने कहा कि ‘पंजाब नैशनल बैंक ‘पीएनबी लाड़ली’ और ‘महिला हेतु कौशल विकास कार्पाम’ नामक अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से विश्व की आधी आबादी अर्थात छात्राओं एवं महिलाओं को समर्थन प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास कर रहा है। वे पीएनबी के कृषक प्रशिक्षण कॉलेज, नीमराना में आयोजित एक समारोह में कंप्यूटर प्रशिक्षुओं और महिला उद्यमियों को शिक्षा सामग्री, खेल की वस्तुओं, छात्रवृत्ति चेकों और प्रशंसा प्रमाण पत्रों का वितरण कर रही थीं। यहाँ एक बड़े समारोह में उन्होंने छात्राओं के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने की पीएनबी लाड़ली योजना के तहत 54 शिक्षा किटों का वितरण किया। समारोह के दौरान 300 से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति भी वितरित की गई। इसके अतिरिक्त, उन्होंने घोषणा की कि पीएनबी अपनी अनूठी पहलों और गतिविधियों के माध्यम से देश में वंचित वर्ग की आबादी के बीच अपनी पहुँच को और अधिक बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। बैंक ने हाल ही में छात्राओं को साइकिलें भी वितरित की हैं। सभा को संबोधित करते हुए कार्यपालक निदेशक श्री राम एस संगापूरे ने बताया कि बैंक अपनी सीएसआर गतिविधियों के तहत विभिन्न महिला केंद्रित पहल कर रहा है और महिला सशक्तिकरण वर्तमान युग की मांग है। उन्होंने महिला उद्यमियों के लिए कुछ अन्य आवश्यकता आधारित योजनाओं पर भी चर्चा की। महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और संयुक्त देयता समूहों (जेएलजी) को ऋण स्वीकृति पत्रों का वितरण भी इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण आकर्षण था।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.