हैदराबाद : कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने शुक्रवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार ने अगले तीन वर्षों में कौशल विकास के लिए 32,000 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान किया है।
रूडी ने संवाददाताओं से कहा कि अगले तीन वर्षों में भारत कौशल के क्षेत्र में कुल राशि … 32,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी इतनी बड़ी मात्रा में राशि का आवंटन नहीं किया गया है और अबकी बार ऐसा खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कहने पर किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज यह देखना एक चुनौती है कि कैसे इस धन का उपयोग किया जाता है … क्या ऐसा आईटीआई और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) योजना के जरिए अथवा एप्रेन्टेसशिप योजना के जरिए किया जाएगा जिसे पूरी तरह से संशोधित किया गया है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.