बेतिया : किशोरावस्था में जीवन कौशल के विकास के लिए पाठ्यगामी शैक्षिक गतिविधियों को लेकर शनिवार को माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में लगभग पचास माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उदघाटन नर्वदा मिश्र नवीन रामअयोध्या सिंह वशिष्ठ उपाध्याय व भारत कुमार झा ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर किया। कार्यशाला की अध्यक्षता व संचालन राजीव कुमार पाठक ने किया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य स्कूली विद्यार्थियों को पाठय सामग्री क्रियाओं से जोड़ते हुए शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को अपनाने की सोच को विकसित करना है। कार्यशाला में उपस्थित शिक्षकों को रोल प्ले प्रतियोगिता हेतु किशोरावस्था में स्वास्थ संबंध आकर्षण एवं चुनौतियां,नशाखोरी के कारण एवं कुप्रभाव आदि उपविषय के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी। वहीं जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए बालक एवं बालिकाओं के लिए समान अवसर ,बड़ों को आदर,पर्यावरण की सुरक्षा आदि विषय को शामिल किया गया। इसमें यह भी बताया गया कि आगामी दस सितंबर को विपिन स्कूल में जिला स्तरीय रोल प्ले व लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.