टीएमसी में खुलेगी उत्तरी भारत की पहली मेडिकल स्किल लैब

उत्तरी भारत की पहली मेडिकल स्किल लैब टांडा मेडिकल कालेज (टीएमसी) में खुलेगी। लैब आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। लैब में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, टेक्रीशियन को बीमारियों के उपचार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे अस्पतालों में सेवाएं दे रहे पैरामेडिकल स्टाफ किसी भी बीमारी से ग्रस्त मरीज का मौके पर उपचार कर सकेंगे।

लैब में जटिल बीमारियों गाइनी, हार्ट, सर्जरी, लीवर, ब्रेन, आर्थो और कैंसर के उपचार की ट्रेनिंग दी जाएगी। लैब में पहले बीमारियों से संबंधित थ्योरी करवाई जाएगी। इसके बाद प्रैक्टीकल में मरीजों की बीमारियों का उपचार करवाना बताया जाएगा।

अकसर जटिल बीमारियों के लक्षण और उपचार के बारे में सही जानकारी न होने पर मरीजों को प्रदेशभर के अस्पतालों से टीएमसी, आईजीएमसी शिमला या फिर अन्य राज्यों में रेफर कर देते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.