भारत में कौशल विकास में गूगल की भागीदारी, तीन सालों में 20 लाख एंड्रॉयड डेवलपरों को देगी ट्रेनिंग

नई दिल्ली : तकनीकी क्षेत्र की दिग्गज गूगल (Google) अगले तीन सालों में भारत में अपने एंड्रॉयड मंच पर करीब 20 लाख डेवलपरों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, ताकि देश में उच्च गुणवत्ता की प्रतिभाओं का फायदा उठाया जा सके।

भारत में अभी करीब 10 लाख लोग एंड्रॉयड मोबाइल मंच से जुड़े समाधान विकसित कराने में जुटे हुए हैं। वर्ष 2018 तक इन डेवलपरों की संख्या बढ़कर 40 लाख हो जाने की उम्मीद है जिसके चलते यह दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपरों का केंद्र हो जाएगा।

गूगल के उपाध्यक्ष (उत्पाद प्रबंधन) सीजर सेनगुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए 2018 तक भारत के दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपर केंद्र बन जाने की उम्मीद है। यहां करीब 40 लाख डेवलपर होंगे, लेकिन इसमें से मात्र 25 प्रतिशत डेवलपर ही मोबाइल के लिए काम कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य भारत को दुनिया में ऐप विकास का वैश्विक नेतृत्वकर्ता बनने में सहायता करना है।

उन्होंने कहा, ‘हमने एंड्रॉयड फंडामेंटल्स पर एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। इसे सभी सरकारी एवं निजी विश्वविद्यालयों और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के प्रशिक्षण केंद्रों पर उपलब्ध कराया जाएगा।’

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.