भोपाल सहित देश के सात राज्यों में FTII खोलेगा स्टडी सेंटर, हाईटेक कैमरे और अन्य उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा कैनन

भोपाल : भारतीय फिल्म व टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) जल्द ही भोपाल में अपना रीजनल सेंटर शुरू कर सकता है। यह सेंटर प्रदेश सरकार की मदद से किसी स्थानीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर खोला जाएगा। राजधानी में खुलने वाले इस सेंटर में एफटीआईआई की ओर से डिजिटल सिनेमेटोग्राफी, डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग, फिल्म क्रिटिसिज्म और जर्नलिज्म और फिल्म एप्रिसिएशन जैसे पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे।

भोपाल के अलावा गुवाहाटी, जयपुर, विशाखापट्टनम, रायपुर, चंडीगढ़, लेह, अंडमान व निकोबार में भी इसी तरह के रीजनल सेंटर शुरू किए जाएंगे। खास बात यह है कि एफटीआईआई ने बड़े महानगरों के बजाय देश के उभरते हुए और सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर चलने वाले बी-टाउन शहरों का चयन अपने विस्तार के लिए किया है, ताकि देश के अभिनय और फिल्म उद्योग के लिए नई प्रतिभाओं को मंच दिया जा सके।

कैनन से किया अनुबंध

डिजिटल फोटोग्राफी के मशहूर ब्रांड कैनन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के तकनीकी सहयोग से एफटीआईआई अपना रीजनल सेंटर खोलेगा। कैनन नए सेंटर्स में संचालित पाठ्यक्रमों के लिए प्रौद्योगिकी साझेदार के रूप में हाईटेक कैमरे और अन्य उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराएगा, ताकि इन पाठ्यक्रमों की फीस को कम से कम रखा जा सके। इसके लिए 15 मार्च को कैनन और एफटीआईआई के बीच एमओयू साइन किया गया है।

यह समझौता ज्ञापन देशभर के विभिन्ना कस्बे और शहरों में लघु अवधि के पाठ्यक्रमों के माध्यम से फिल्म शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। एफटीआईआई ने यह अनोखी पहल कैनन की स्किलिंग इंडिया इन फिल्म एंड टेलीविजन (एसकेआईएफटी) के तहत सिनेमटोग्राफी कला व फिल्म निर्माण को दुनियाभर तक पहुंचाने और रोजगार की नई संभावनाएं पैदा करने के उद्देश्य से की गई है।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.