नई दिल्ली.: देशभर में बोरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार क्षेत्र में इस वर्ष 20 लाख रोजगार के अवसर मिलने की उम्मीद की जा रही है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गया है कि नए सर्विस प्रोवाइडर आने और डेटा पेनेटरेशन बढऩे की वजह से दूरसंचार क्षेत्र में नौकरियों की बहार आने वाली है।
सेवा और उपक्रम दोनों में मिलेगी नौकरी
टेलीकॉम सेक्टर स्किल काउंसिल के साथ टीम लीज द्वारा तैयार की गई रिपोट्र्स के मुताबिक नए सर्विस प्रोवाइडर के आने और मेक इन इंडिया जैसी सरकारी योजनाओं से इस क्षेत्र में भारी उछाल आने की संभावना है। इस उछाल की वजह से कई लोगों की नौकरी मिलेगी। इसमें करीब 10 लाख 76 हजार हेंडसेट बनाने वाली कंपनियां देंगी, जबकि 37 हजार भर्तियां सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों में होंगी।
इन क्षेत्रों में भी मिलेगी बंपर नौकरियां
आईटी क्षेत्र में 25 फीसदी नौकरियां मिलने की संभावना जताई जा रही है। डिजिटाइजेशन की वजह से आईटी क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा ग्रोथ कर सकता है, जिससे इस क्षेत्र में भी नौकरियां बढ़ेंगी। वहीं, सेल्स क्षेत्र में करीब 20 फीसदी नौकरियां बढ़ सकती है और रिसर्च एंड डवलपेंट क्षेत्र में 20 फीसदी नौकरियों के ज्यादा अवसर पैदा हो सकते हैं। अन्य क्षेत्रों की बात की जाए तो मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग क्षेत्र में 15 फीसदी, प्रशासन में 10 फीसदी, एचआर में 5 फीसदी और फाइनेंस में 5 फीसदी नौकरियों में ग्रोथ हो सकती है।
बुनियादी ढांचा क्षेत्र में भी मिलेंगी नौकरियां
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बुनियादी ढांचे में 2020-21 तक 92 हजार नौकरियां और 2021 तक अन्य 8 लाख नौकरियां आने के आसार हैं। टीम लीज सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीति शर्मा के मुताबिक उपभोक्ताओं को सुविधा देने, हैंडसेट की कीमतें घटाने और नेटवर्क में सुधार करने, नोटबंदी और डिजिटल वॉलेट की वजह से भी इस क्षेत्र में उछाल आएगा और नौकरी के कई अवसर पैदा होंगे। गौरतलब है कि इस सेक्टर में नौकरी पाने के लिए आईओटी, मोबिलिटी सोल्यूशन, टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर, सेल्स आदि की जानकारी होनी चाहिए।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.