अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों के लिये  “कौशल विकास योजना”  के अंतर्गत  पूर्णतः निःशुल्क  प्रशिक्षण 

इंदौर : डॉ. आर.एस. कुरील कुलपति, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय (राज्य विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश शासन) डॉ. अम्बेडकर नगर (महू)- 453441 इंदौर (म.प्र.) द्वारा मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना (CMKVY) के अंतर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के प्रशिक्षणार्थियों के लिये विभिन्न विद्याओं, ड्रायवर कम मेकेनिक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्यूरिटी गार्ड, मोबाइल रिपेरिंग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, बढ़ई राजगीर, प्लम्बर में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, यह प्रशिक्षण 60 दिवस से 90 दिवस के होंगे।

प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है तथा प्रशिक्षण एवं परीक्षा उपरांत उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को विश्वविद्यालय द्वारा प्रमाण-पत्र दिया जायेगा और रोजगार/ स्वरोजगार हेतु ऋण दिलवाये जाने का प्रयास किया जायेगा। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के इच्छुक बेरोजगार युवक, युवतियां अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं जिसमें न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है तथा कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 10 वीं पास है। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच हो। नरसिंहपुर जिले से उक्त योजना अंतर्गत अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होने पर उक्त प्रशिक्षण नरसिंहपुर जिले में ही कराने का उल्लेख किया गया है।

इच्छुक युवक/ युवतियां आवेदन का प्रारूप कार्यालयीन समय में कार्यालय आदिम जाति कल्याण, नरसिंहपुर से प्राप्त कर आवेदन के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, स्थायी जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाणपत्र, मतदाता परिचय पत्र, बी.पी.एल. का प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशनकार्ड, स्वयं द्वारा प्रमाणित कर कार्यालय, आदिम जाति कल्याण विभाग नरसिंहपुर में 25 जून तक जमा करें। यह जानकारी जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण नरसिंहपुर ने दी है।

Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.