अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के इस दौरे में भी कई तोहफों की बरसात हो गई। उनके साथ आए मानव संसाधन विकास मंत्री व पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने अपनी ओर से एक एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ ही व्यावसायिक शिक्षा के लिए एक इंस्टीटयूट व इंदिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी का तोहफा दिया। वहीं गैस कनेक्शन वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमेठी में तीस प्रतिशत घरों में गैस कनेक्शन की बात सुनकर पेट्रोलियम मंत्री भी सकते में आ गए। उन्होंने कहा कि देश के सभी शहरों में 65 प्रतिशत गैस कनेक्शन वितरित हो चुके हैं जबकि राहुल गांधी के क्षेत्र में इसकी मात्रा काफी कम। जिसे अब उनकी सरकार दो साल में बढ़ा देगी।
पेट्रोलियम संस्थान के उदघाटन अवसर पर सबसे पहले बोलते हुए स्मृति ईरानी ने दीपावली के तुरंत बाद पड़ने वाले भैया दूज पर्व की बात कहकर अपने दोनो भाइयों से अमेठी वासियों के लिए तोहफे की मांग की। उन्होंने कहा कि आरजीआइपीटी के पांच बैच में अमेठी जिले का सिर्फ एक छात्र ही शामिल हो सका है। ऐसे में इंस्टीटयूट का लाभ अमेठी वासियों को नहीं मिल पा रहा है। जिस पर उन्होंने पेट्रोलियम राज्यमंत्री से व्यवसायिक शिक्षा के लिए एक इंस्टीटयूट खोलने, स्किल डेवलपमेंट सेंटर की मांग रखी। वहीं एचाआरडी मिनिस्टर से यहां के गरीब छात्रों को मुफ्त शिक्षा के लिए इग्नू सेंटर की मांग रखी। जिसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करने आए पेट्रोलियम राज्यमंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि नोएडा में चल रहा एमबीए की शिक्षा भी इसी कैंपस में कर दिया गया है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा भी छात्रों को दी जाएगी। इसके लिए कैंपस में ही सेंटर खोला जाएगा। उन्होंने एक व्यवसायिक शिक्षा संस्थान खोलने की भी बात कही है। जिसमें 70 प्रतिशत रोजगार की गारंटी होगी। वहीं एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावडेकर ने कहा कि अमेठी जिले में इग्नू की स्थापना की जाएगी। इसके लिए सात दिन के भीतर सभी कागजों को कंपलीट कर लिया जाएगा।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.