उत्तराखंड : प्रदेश के हजारों ड्रॉप आउट और बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है | मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से रोजगार के नये अवसर पैदा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है |
राज्य सरकार ने कई क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण (skill training) देकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने की दिशा में कार्य करना शुरू कर दिया है |मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रावधिक और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन स्किल डेवलपमेंट मिशन (skill development mission) बनाया गया है जो प्रति वर्ष लगभग 10 हजार युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का लक्ष्य रखा गया है और प्रदेश के सभी जिलों में कौशल प्रशिक्षण ड्राप आउट युवाओं को दिया जाएगा | स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत प्रदेश के 13 जिलों में कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है | वर्तमान समय से में लगभग एक हजार युवाओं को इसके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक लगभग दस हजार युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण से दक्ष कर दिया जाएगा | राज्य सरकार ने इसके लिए लगभग दस करोड़ की धनराशि स्किल डेवलपमेंट मिशन को दी है |
उत्तराखंड में ऐसे छात्र छात्राओं की संख्या बहुत है जो बीच में अपनी पढ़ाई छोड़ देते है | स्किल डेवलेपमेंट मिशन में हास्पिटेलिटी मैनेजमेंट, टूरिज्म, ओटोमोबाइल, टेलीकाम, एग्रीकल्चर, सिक्योरिटी मैनेजमेंट, मैन्युफैक्चरिंग सहित तमाम क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा | इसके लिए कई कम्पनियों के साथ एमओयू साइन किया जा रहा है साथ ही कई उद्योग समूहों से भी राज्य सरकार सहयोग ले रही है |
अपर सचिव पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखंड पर्यटन प्रधान प्रदेश है, जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को पर्यटन व्यवसाय से जोड़ा जा सकता है | स्किल डेवलपमेंट मिशन के द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण भी शुरू कर दिया गया है | अभी कुछ ही क्षेत्रों में लगभग 600 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है | स्किल डेवलपमेंट मिशन से राज्य सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार मुहैया कराया जाए साथ ही जो स्वरोजगार शुरू करना चाहते है उन्हें भी प्रोत्साहित किया जाए |
Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.