बिलासपुर : एनटीपीसी सीपत (NTPC-CIPET) की ओर से ग्राम गतौरा में कौशल विकास केंद्र (skill development centre) व पचरी निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लखन लाल साहू थे।
ग्राम गतौरा के कौशल विकास केंद्र में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना (CMKVY) के अंतर्गत शासकीय वीटीपी (VTP) द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कौशल विकास केंद्र में टेली, एकाउंटिंग, डीटीपी प्रिंट पब्लिशिंग, महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई, फैशन डिजाइन और नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्रशिक्षण केंद्र में किसानों के लिए वर्मी कम्पोस्ट और मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम मेंं पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देते हुए उपस्थित वरिष्ठ जनों को सजावटी और फलदार पौधे बांंटे गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद साहू ने कहा कि एनटीपीसी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य प्रशंसनीय है।
महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण सीपत देबाशीष सेन ने कहा कि बिजली उत्पादन के साथ ही प्रभावित गांवाें का सामाजिक व आर्थिक विकास ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। इसके लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री और अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कृष्णमूर्ति बांधी, एनटीपीसी सीपत के महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन केवीके विश्वेश्वर, भाजपा जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह, विजयधर दीवान, यदुराम साहू, राजेंद्र राठौर, राधेश्याम मिश्रा, नरेंद्र वस्त्रकार आदि उपस्थित रहे।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.