एससीए स्कीम अधीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के बाद दिए गए सर्टिफिकेट और रिपेयरिंग किट

चंडीगढ़ : एससीएसटी (SC-ST) स्टूडेंट्स को फ्री ट्रेनिंग देने के बाद प्रमाणपत्र और मोबाइल रिपेयर किट वितरित की गईं। सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट पंजाब अधीन डायरेक्टर ऑफ एससी सब प्लान चंडीगढ़ की ओर से स्पेशल एससीए स्कीम अधीन स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम (skill development programme) मोबाइल रिपेयर के ट्रेड में करवाया गया। एमटेक कंप्यूटर सेंटर दसूहा में तीन महीने के लिए रमनदीप सिंह की ओर से स्टूडेंट्स को यह ट्रेनिंग फ्री दी गई।

इस संबंधी केएमएस कालेज ऑफ आईटी एंड मैनेजमेंट दसूहा में आयोजित समागम मौके स्टूडेंट्स को निटकोन चंडीगढ़ की ओर से सभी स्टूडेंट्स को किटें तथा सर्टीफिकेट दिए गए। समारोह की अध्यक्षता डॉ. दविंदर सिंह टेक्निकल एक्सपर्ट होशियारपुर द्वारा की गई। इस दौरान तरुण ऋषिराज, डॉ. शबनम कौर प्रिंसिपल, डायरेक्टर मानव सैनी, चेयरमैन कुमार चौधरी, प्रवीण भारद्वाज, दीपक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान डॉ. दविंदर सिंह ने स्टूडेंट्स को बधाई देते कहा कि वे कोर्स पूरा करने के बाद अपनी आजीविका के लिए मोबाइल रिपेयर का काम खोल सकते हैं। सरकार की ओर से उन्हें टूल किट मुफ्त मुहैया करवाई गई है। स्टूडेंट्स अपना काम चालान के लिए सेल्फ एम्प्लॉयमेंट स्कीम के अधीन सरकारी बैंक या सरकारी एजेंसियों से सब्सिडी वाला कर्जा भी ले सकते हैं।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.