औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) में दूसरे दिन भी सर्वर डाउन, फॉर्म न भर ने छात्र लौट रहे मायूस को भी सर्वर डाउन होने से फॉर्म भरने आए छात्र मायूस लौट गए

फरीदाबाद : गांधी कॉलोनी स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दूसरे दिन शनिवार को भी सर्वर डाउन होने से फॉर्म भरने आए छात्र मायूस लौट गए। सर्वर डाउन होने की स्थिति में छात्रों को काफी परेशानी हुई। ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। प्रदेश में दूसरी बार ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरे जा रहे हैं। आईटीआई प्रशासन ने कैंपस में यहां आकर फॉर्म भरने वाले छात्रों के लिए 20 कंप्यूटर लगाए हैं। एक्सपर्ट की टीम लगाई है, ताकि छात्रों को परेशानी न हो। सेामवार से ऑनलाइन फार्म भरने में तेजी आने की उम्मीद है।

ऑनलाइन प्रक्रिया से छात्र प्रदेश के किसी भी आईटीआई के राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद और राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) में दाखिले के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं। गांधी कॉलोनी स्थित आईटीआई में 23 ट्रेडों में 856 सीटें हैं। यहां के प्लेसमेंट प्रदेश के अन्य आईटीआई की तुलना में बेहतर हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में आसपास के जिलों से भी छात्र यहां एडमिशन लेने आते हैं। फॉर्म भरने आने वाले छात्रों को सभी आवश्यक कागजातों के फॉर्म लेकर आना होगा। इससे ऑन द स्पॉट फॉर्म भरने में किसी तरह की परेशानी न हो।

ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट

  • 10वीं और 12वीं के सभी प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • आवासीय प्रमाण पत्र

एनसीवीटी के ट्रेड सीटों की संख्या

  • कारपेंटर-42
  • कटिंग सेविंग- 42
  • ड्राफ्टमैन मैकेनिकल- 21
  • ड्राफ्टमैन सिविल- 21
  • इलेक्ट्रीशियन- 21
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक्स- 42
  • मशीनिस्ट- 16
  • मशीनिस्ट ग्राइंडर- 16
  • डीजल मैकेनिक- 42
  • मोटर मैकेनिक- 21
  • रेफ्रिजरेशन-एयर कंडीशन- 21
  • पेंटर- 21
  • स्टेनो अंग्रेजी- 42
  • स्टेनो हिंदी- 21
  • टर्नर- 32
  • वेल्डर- 32

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.