कौशल प्रशिक्षण केन्द्र (skill training centres) निर्माण को चयनित की गई भूमि

नालंदा। प्रखंड परिसर व प्रखंड मुख्यालयों में कौशल प्रशिक्षण केन्द्र (STC) निर्माण के लिए भूमि चयन का निर्देश बिहार कौशल विकास मिशन (skill development mission) श्रम संसाधन विभाग के सचिव सह-कार्यपालक अभियंता ने दिया था। इसी के आलोक में भूमि का चयन किया गया है। चयनित भूमि का ब्यौरा बिहारशरीफ प्रखंड के भैसासुर, ¨बद, सरमेर, अस्थावां, हरनौत के चेरन, नूरसराय के चंडासी, रहुई, राजगीर, कतरीसराय गिरियक, वेन, सिलाव, करायपरशुराय, दनियावां, इस्लामपुर के कोरवां, परबलपुर के शंकरडीह, थरथरी, चंडी के गोखुलपुर व नगरनौसा में 12-12 सौ वर्गफीट जमीन का चयन किया है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना जिला निबंधन सह परार्मश केन्द्र भवन के लिए 1.5 एकड़, गांव कमरपुर, पहाड़पुर, सिलाव अंचल के मौजा-शाहपुर में आईटीआई के लिए तीन एकड़, बिहारशरीफ में जीएनएम स्कूल के लिए देवी सराय में एक एकड़, बिहारशरीफ में पारामेडिकल कालेज के लिए देवीसराय में ही 0.75 एकड़, अनुमंडल स्तर पर एएनएम स्कूल के लिए राजगीर अनुमंडल अन्तर्गत शाहपुर गांव में एएनएम स्कूल के लिए 0.75 एकड़ जमीन का चयन किया गया है। सभी जमीनों का चयन कर विभागीय सहमति के लिए जिलाधिकारी द्वारा विभागों को भेजा गया है।

Note: News shared for public awareness with reference to the information provided at online news portals.