कौशल विकास केंद्र में भिडे दो अभियंता, किया एक दूसरे को लहु लुहान

गोपालगंज : महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की समीक्षा बैठक के दौरान कलेक्ट्रेट के कौशल विकास केंद्र में दो विभागीय अभियंता आपस में भिड़ गए। पहले दोनों बीच लात-घूस चले और फिर सहायक अभियंता ने कनीय को दांत से काटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान बैठक में मौजूद लोग बीच-बचाव कराते रहे, लेकिन दोनों अभियंताओं में से कोई पीछे हटने का तैयार नहीं था। कलेक्ट्रेट कैंपस में दोनों के बीच जमकर देख लेने की बात और गाली-गलौज होता रहा।

शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित कौशल विकास केंद्र में मनरेगा की बैठक हो रही थी। कार्यपालक अभियंता सुरेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में चल रही बैठक के दौरान एमवी बुक को लेकर सहायक अभियंता आशुतोष कुमार तथा विजयीपुर में तैनात कनीय अभियंता विवेक मिश्रा के बीच विवाद शुरू हो गया। उधर विवेक मिश्रा ने सहायक अभियंता पर एमबी बुक चेक करने के नाम पर रिश्वत मांगने तथा पैसा नहीं देने का आरोप लगाया। सहायक अभियंता ने भी जेई पर कई संगीन आरोप लगाए। विवाद बढ़ गया और दोनों आपस में उलझ गए। दोनों अभियंता कौशल विकास केंद्र से बाहर आ गए तथा एक-दूसरे को धमकाने लगे। कलेक्ट्रेट परिसर में भी काफी देर तक दोनों में धक्का-मुक्की होती रही। मारपीट शुरू होते ही कार्यपालक अभियंता ने बैठक को तत्काल स्थगित कर दिया। मारपीट के दौरान सहायक अभियंता ने जेई को दांत काटकर जख्मी कर दिया। बाद में कार्यापालक अभियंता ने मामले का शांत कराया।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.