कौशल विकास संस्थान खोलेगा दिल्ली वक्फ बोर्ड

राष्ट्रीय राजधानी में युवाओं को रोजगार के क्षेत्र में दक्ष बनाने के लिए दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने कहा, हमारी कोशिश है कि वक्फ की संपत्तियों से होने वाली आय का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय के युवाओं का भविष्य को बेहतर बनाने के लिए हो। इसके लिए आईटीआई (ITI) और कौशल विकास ( skill development ) के दूसरे संस्थान खोले जाने की योजना है ताकि युवाओं को रोजगार के लिए कुशल बनाए जा सके। इस संदर्भ में जमीन की जरूरत को देखते हुए उप राज्यपाल नजीब जंग से भूमि का उपयोग बदलने का आग्रह भी किया है।

उन्होंने कहा, इस तरह के संस्थान खोलने के लिए हमें जमीन की जरूरत है। इसीलिए हमने उप राज्यपाल से भूमि का उपयोग बदलने का आग्रह किया है। जमीन मिलने के साथ ही इन संस्थानों के निर्माण का काम आरंभ कर देंगे। इस साल की शुरूआत में वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष चुने गए आम आदमी पार्टी के विधायक खान का दावा है कि नया वक्फ बोर्ड बनने के बाद से बोर्ड की आमदनी में बहुत अधिक इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा, पहले किराये से करीब सात लाख रूपये की आमदनी होती थी, लेकिन यह आमदनी 50 -60 लाख रूपये महीने की हो गई है। हमारी कोशिश है कि इस आमदनी के इस्तेमाल से मुस्लिम समुदाय के युवाओं का भविष्य बेहतर बने।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.