ग्वालियर में बनेगा रेलवे का स्किल डवलपमेंट सेंटर

ग्वालियर : रेलवे और मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (Ministry of Skill Development and Entrepreneurhsip) की ओर से ग्वालियर में स्किल डवलपमेंट सेंटर (skill development centre) खोला जाएगा। इसके अलावा उत्तर मध्य रेलवे के दो और शहर इलाहाबाद व मिर्जापुर में भी ऐसे सेंटर खुलेंगे।

रेल मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MSDE) के बीच इलाहाबाद में एमओयू साइन हुआ। देश में पहली बार रेलवे की ओर से इन तीन शहरों में यह सेंटर खोले जा रहे हैं। रेलवे के स्किल डवलपमेंट सेंटर में युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए आईटी, टेलीकॉम, ऑटोमोबाइल और रिटेल में 200 घंटे की ट्रेनिंग दी जाएगी। आईटीआरसी इंदौर (IRTC Indore) रेलवे के कर्मचारियों को भी उक्त क्षेत्र में शामिल किया जाएगा। जोन कार्यालय इलाहबाद में एमओयू पर उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण सक्सेना की मौजूदगी में अपर मंडल रेल प्रबंधक झांसी विनीत सिंह, मेसर्स आईटीआरसी इंदौर ने साइन किए। इस सेंटर के चालू होने पर ग्वालियर व आसपास के जिलों में रहने वाले बेरोजगार युवाओं को फायदा होगा।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.