पटना के सभी 534 प्रखंडों में खुलेगा निजी कौशल विकास केंद्र, इच्छुक एजेंसी या संस्थाएं विभाग की वेबसाइट पर 9 अगस्त तक कर सकती हैं आवेदन

पटना : सूबे के सभी 534 प्रखंडों में सरकारी के साथ-साथ निजी कौशल विकास केंद्र खुलेगा | सरकारी केंद्रों की तरह यहां भी शुरू में अंग्रेजी संवाद, कला और कंप्यूटर की जानकारी दी जायेगा | प्रखंडों में केंद्र चलाने के लिए श्रम संसाधन विभाग ने 9 अगस्त तक आवेदन मांगा है |

सभी प्रखंडों में 2 अक्टूबर से सरकारी कौशल विकास केंद्र काम करने लगेगा | केंद्र के लिए जोर-शोर से भवन निर्माण का काम चल रहा है | इसके साथ प्रखंडों में निजी तौर पर भी स्किल डेवलपमेंट सेंटर (SDC) संचालित होगा | इनकी संख्या निर्धारित नहीं है | निजी केंद्र चलाने की इच्छुक एजेंसी या संस्थाएं विभाग की | वेबसाइट पर 9 अगस्त तक आवेदन कर सकती हैं | आवेदन मिलने के बाद विभाग उसकी समीक्षा करेगा | फिर एजेंसी को केंद्र चलाने की इजाजत मिलेगी | कौशल विकास का काम दो चरणों में होगा |

पहले चरण में कंप्यूटर की जानकारी साथ-साथ हिंदी-अंग्रेजी संवाद कला की जानकारी दी जायेगी | दूसरे चरण में तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण मिलेगा | प्रशिक्षण और प्रशिक्षण के प्रकार व तरीके को लेकर विभाग ने कई कार्यशाला आयोजित कर जानकारी ली तब जाकर तय हुआ कि किस तरह के प्रशिक्षण की जरूरत है | राज्य में जल्द ही स्किल पालिसी भी आ रही है | इसके तहत पुरे राज्य में एक ही तरह का प्रशिक्षण एक समय में चलेगा | साथ ही फीस में भी एकरूपता रहेगी |

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.