रघुवर सरकार की सोच ‘कौशल विकास के तहत राज्य में मिले हर किसी को रोजगार’, आजीविका मिशन के तहत महिला मंडलों को 1.23 करोड़

गुमला : झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में बुधवार को गुमला के नगर भवन में स्वयं सहायता समूहों के बीच ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया | शिविर में स्वयं सहायता समूहों के 246 महिला मंडलों के बीच 1.23 करोड़ रुपये ऋण का वितरण किया गया |

`समारोह के मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि रघुवर सरकार की सोच है कि कौशल विकास के तहत राज्य में हर किसी को रोजगार मिले. इस सोच को धरातल पर उतारने के लिए बैंक का सहयोग लिया जा रहा है. बैंक के माध्यम से महिला मंडलों को ऋण उपलब्ध भी कराया जा रहा है |

इस ऋण की राशि से महिला मंडल स्वयं रोजगार शुरू करेंगी और अपने घर-परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करेंगी. घर-परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी तो, जिले से पूरे राज्य की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी | ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि सरकार नि:शुल्क शिक्षा दे रही है | श्री चंद्रवंशी ने बिजली व्यवस्था के संबंध में कहा कि वर्ष 2018 तक गांव-गांव में बिजली होगी. काम तेजी से चल रहा है. सीएम रघुवर दास का गुमला जिले में विशेष नजर है |

माैके पर जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष हीरा साहू, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, परियोजना निदेशक परमेश्वर अग्रवाल, एपीओ इरफान आरीफ, कार्यपालक पदाधिकारी रवि शंकर, सीओ सुनील चंद्र, डीएसपी कपिंद्र उरांव, सविंद्र सिंह, दामोदर कसेरा, कौशलेंद्र जमुआर, दिलीपनाथ साहू, निर्मल कुमार, यशवंत कुमार सिंह, निर्मला सिन्हा, विद्या मिश्र सहित कई लोग माैजूद थे |

Note: News shared for public awareness with reference from the  information provided at online news portals.