ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में होगा कौशल विकास के लिए व्याख्यानमाला और कार्यशाला का आयोजन

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला (ल.ना.मि. )विश्वविद्यालय में वीसी प्रो. एस. कुशवाहा की अध्यक्षता में इक्वल ऑपरच्यूनिटी व जेंडरफेंसीडायजेशन सेल की संयुक्त बैठक हुई। इसमें दोनों सेलों में एक साथ कौशल विकास के लिए व्याख्यानमाला के साथ कार्यशाला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इससे जुड़े छात्र-छात्राओं को कौशल विकास के लिए काम कर रहे है संस्थाओं के यहां ले जाकर स्थल जानकारी देने पर सहमति बनी। यह कार्यक्रम स्किल डेवलपमेंट टू नाम से चलाया जाएगा। इसमें खासकर कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्राथमिकता दी जाएगी। मौके पर प्रोवीसी प्रो. एस मुमताजुद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. केपी सिन्हा, कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार सिंह, डॉ. अरुणिमा सिन्हा, डॉ. रामनाथ सिंह, डॉ. लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, डॉ. ईशा सिन्हा, डॉ. हनीफ मोहम्मद अनीस मौजूद थे।

प्रवीण की डिग्री वाले नहीं देंगे पीआरटी : लनामि वि.वि. में समकक्षता समिति की बैठक वीसी प्रो. एस कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रवीण की डिग्री धारियों को वर्ष 2012 तक पूर्व की तरह सुविधा देने पर सहमति बनी। कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में यूजीसी के निदेशानुसार प्रवीण डिग्रीधारियों को पीआरटी परीक्षा में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रोवीसी प्रो. एस. मुमताजुद्दीन, डीएसडब्ल्यू डॉ. केपी सिन्हा, पीजी राजनीति विज्ञान व ¨हदी के विभागाध्यक्ष क्रमश: डॉ. रामदेव राय व डॉ. रामचंद्र ठाकुर मौजूद थे।

Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.