पटना : दो दर्जन आईटीआई प्राचार्य का तबादला किया गया है। श्रम संसाधन विभाग में सहायक निदेशक प्रशिक्षण संजय कुमार को अगले आदेश तक कौशल विकास मिशन (skill development mission) का निदेशक बनाया गया है।
सुधीर कुमार सहायक निदेशक प्रावैधिक शिक्षा, नागेश्वर यादव आईटीआई दीघा, राजकुमार ठाकुर गया, कुमार विकास रजक बक्सर, सतीश चंद्र वियोगी सहायक निदेशक प्रावैधिक शिक्षा, अनिल कुमार ठाकुरगांव, अरविंद आलोक बेगूसराय, सुप्रिया भारती जहानाबाद, राकेश रंजन मुंगेर, अमरेंद्र शेखर सिंह महिला आईटीआई दीघाघाट, रामाश्रय महतो बेगूसराय, आशा सिंह सहायक निदेशक, विजय कुमार मढ़ौरा, चंद्रशेखर सिंह सहरसा, विश्वमोहन चौधरी मुजफ्फरपुर, मोहन तांती क्षेत्रीय निरीक्षी पदाधिकारी पटना, शोभा शेखर अरवल, परमेश पराशर सीतामढ़ी, शक्ति कुमार महिला आईटीआई बेतिया, बासुदेव साहू महिला आईटीआई कटिहार का अतिरिक्त प्रभार, प्रवीण कुमार नवादा रवींद्र प्रसाद को आईटीआई औरंगाबाद का प्राचार्य बनाया गया है।
Note: News shared for public awareness with reference from the information provided at online news portals.